Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरJharkhand s Maimiyan Samman Scheme Faces Challenges for Women Applicants

मईया सम्मान योजना: आदित्यपुर और कपाली क्षेत्र का सर्वर डाउन, महिलाऐं परेशान

आदित्यपुर में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 18 से 50 साल की महिलाओं के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन वार्ड की सूची न होने के कारण महिलाएं फार्म भरने में परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 16 Sep 2024 07:57 AM
share Share

आदित्यपुर। हेमंत सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए अब 18 साल से 50 साल के महिलाओं का आवेदन लेने की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र और कपाली नगर परिषद क्षेत्र की महिलाऐं फार्म लेकर परेशान है। क्योंकि इनके आवेदन में वार्ड की सूची नहीं दर्शा रहा है। इसकी वजह से महिलाओं का आवेदन स्वीकृत नहीं हो पा रहा है। बता दें कि बीते दो दिनों से मंईयां सम्मान का पोर्टल खुला है, लेकिन इस योजना का एक भी फार्म स्वीकृत नहीं हो सका है। जबकि महिलाऐं एक केन्द्र छोड़ दुसरे केन्द्र आवेदन लेकर भटकने को विवश है। हैरत की बात है कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को लेकर जितनी तत्परता जिले के अधिकारियों ने लांचिग के वक्त दिखाया था उतने ही लापरवाह अब दिख रहे है। क्योंकि आवेदन क्यों नहीं स्वीकृत हो रहा है। क्या शहरी महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन को लेकर आर रही त्रुटि का कबतक सुधार हो जाएगा, इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई नोटिस ना तो मीडिया के माध्यम से और ना ही सरकारी दफ्तरों में दी गयी है। इधर योजना के आवेदन ऑनलाईन नहीं होने के कारण प्रज्ञा केन्द्र संचालको को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों से दुरभाष पर संपर्क करने का भी प्रयास किया गया लेकिन उनके तरफ से किसी तरह की ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें