मामा का सपना को साकार की भांजी अद्या ने, 136 वां रैक लाकर बनेगी फौज में अफसर
आदित्यपुर की अद्या सिंह ने एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया 136वीं और महिला कैडेट में 15वीं रैंक हासिल की। वह झारखंड की एकमात्र चयनित महिला उम्मीदवार बनीं। यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली। अद्या का...
आदित्यपुर की अद्या सिंह ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) परीक्षा में ऑल इंडिया 136वीं और महिला कैडेट में 15वीं रैंक हासिल कर झारखंड की एकमात्र चयनित महिला उम्मीदवार बनने का गौरव प्राप्त किया है। बैडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी अद्या को यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली। उनके मामा रवि सिंह ने उन्हें एनडीए की तैयारी के लिए प्रेरित किया। लखनऊ में रहकर उन्होंने रिटेन, एसएसबी और मेडिकल की तैयारी की। अद्या ने कहा कि एसएसबी इंटरव्यू सबसे चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन आत्मविश्वास से पार पाया। आगे वह मरीन कमांडो बनने की तैयारी करेंगी। अद्या की इस उपलब्धि पर आदित्यपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।