सीजफायर नहीं चाहते पर ट्रंप से डरते हैं, चालाकी कर रहें पुतिन: जेलेंस्की
- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति, ट्रंप से यह कहने की हिम्मत नहीं रखते कि वो संघर्षविराम नहीं चाहते हैं। इससे पहले पुतिन ने ट्रंप के सीजफायर प्रस्ताव को मंजूरी देने की बात कही थी, हालांकि इसके लिए उन्होंने कई शर्तें रखी थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कभी आक्रामकता तो कभी नरमी दिखाकर यूक्रेन जंग को खत्म कराने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीते गुरुवार को पहले यूक्रेन और फिर रूस ने तीन सालों से जारी इस जंग में संघर्षविराम समझौते को स्वीकारने की बात कही है। हालांकि इसके लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी-अपनी शर्तें भी सामने रखी हैं। गुरुवार को पुतिन ने कहा है कि इस समझौते के कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर विचार किया जाना अभी बाकी है। इसके बाद अब जेलेंस्की ने स्पष्ट रुख ना दिखाने पर पुतिन की कड़ी आलोचना की है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस इस मामले में चालाकी कर रहा है। जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि पुतिन दरअसल युद्ध विराम चाहते ही नहीं हैं, लेकिन वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह बताना नहीं चाहते हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन इनकार करने तैयारी में जुट हुए हैं और वह ट्रंप से सीधे यह कहने से डरते हैं कि वे इस युद्ध को जारी रखना चाहते हैं।
‘रूस चाहता है यह जंग कभी खत्म ना हो’
गुरुवार रात एक वीडियो संदेश जारी कर जेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30-दिवसीय युद्ध विराम पर पुतिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम सभी ने अभी-अभी युद्ध विराम के विचार के जवाब में पुतिन के पूर्वानुमानित, बहुत ही चालाकीपूर्ण बातें सुनी हैं। पुतिन दरअसल इस समझौते को इनकार करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि जाहिर है वे ट्रंप से ऐसा कहने से डरते हैं। हम ऐसी शर्तें नहीं रखते हैं जो किसी भी चीज को जटिल बनाती हैं। यह रूस करता है। रूस चाहता है यह जंग कभी खत्म ना हो।”
क्या चाहते हैं पुतिन?
इससे पहले पुतिन ने कहा था कि रूस संघर्ष विराम के लिए सहमत है लेकिन कुछ मुद्दे हैं जिन पर चर्चा की जानी चाहिए। पुतिन ने कहा था, “हम निश्चित रूप से इस विचार का समर्थन करते हैं, लेकिन इनमें कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन पर चर्चा की जानी चाहिए। हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों और साझेदारों के साथ इस पर काम करना होगा।” पुतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम युद्ध विराम के प्रस्ताव से सहमत हैं, लेकिन हम इस तथ्य से आगे बढ़ते हैं कि इस युद्ध विराम से स्थायी शांति आनी चाहिए और इस संकट के मूल कारणों को हल करना चाहिए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।