ट्रंप से बहस जेलेंस्की के लिए हुई फायदेमंद; यूक्रेनियों का बढ़ा भरोसा, 72 फीसदी का चुनाव से इनकार
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस यूक्रेनी राष्ट्रपति के लिए फायदेमंद साबित होती दिख रही है। पिछले एक महीने में जेलेंस्की की लोकप्रियता में 18 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई बहस यूक्रेन के लोगों को पसंद नहीं आई है। यूक्रेनी अब बड़ी संख्या में अपने राष्ट्रपति का समर्थन कर रहे हैं। ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की न सिर्फ यूक्रेन के सबसे ज्यादा समर्थन प्राप्त नेता बन गए हैं बल्कि उनकी लोकप्रियता में काफी उछाल भी आया है। यूक्रेन के मुद्दे पर ट्रंप के यू टर्न और जेलेंस्की को तानाशाह कहने से पहले युद्धग्रस्त यूक्रेन में राष्ट्रपति जेलेंस्की की लोकप्रियता लगातार घट रही थी। लेकिन पिछले दो महीनों में इसमें जबरदस्त उछाल देखा गया है।
इप्सोस/ इकोनॉमिस्ट की तरफ से किए सर्वे के मुताबिक लगभग 72 फीसदी यूक्रेनवासियों का मानना है कि युद्ध के समय पर जेलेंस्की को ही राष्ट्रपति पद बने रहना चाहिए वहीं करीब 62 फीसदी लोगों ने कहा कि युद्ध के समय पर किसी भी तरह का चुनाव नहीं होना चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ अगर यूक्रेन के संविधान की बात करें तो मार्शल लॉ के समय देश में कोई भी चुनाव नहीं हो सकते हैं। रूसी आक्रमण की वजह से यूक्रेन में वर्तमान में मार्शल लॉ लगा हुआ है।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ हफ्तों पहले ही जेलेंस्की को एक बिना चुनाव वाला तानाशाह कहा था, वहीं पुतिन भी लगातार जेलेंस्की के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। दोनों ही राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की को पद से हटाकर किसी दूसरे व्यक्ति को यहां पर बैठाना चाहते हैं लेकिन अगर सर्वे को सही माने तो यूक्रेन की जनता उनके प्रयासों को असफल करती हुई नजर आ रही है।
सर्वे के मुताबिक यूक्रेन में जेलेंस्की की लोकप्रियता वर्तमान में करीब 74 फीसदी है। यह पिछले एक हफ्ते में बढ़ गई है, क्योंकि इस महीने की शुरूआत में कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सोशियलॉजी द्वारा किए गए एक सर्वे में जेलेंस्की की लोकप्रियता 67 फीसदी थी, जबकि यही रेटिंग पिछले महीने केवल 57 फीसदी थी।
जेलेंस्की का यूक्रेनी लोगों के बीच में बढ़ता समर्थन इस बात की गवाही देता है कि ट्रंप द्वारा मीडिया के सामने जेलेंस्की को अपमानित करना यूक्रेन में उनके लिए सहानुभूति की लहर चला रहा है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप यूक्रेन में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं लेकिन सर्वे के मुताबिक अगर संविधान को दरकिनार करते हुए आज चुनाव होते हैं तो उसमे जेलेंस्की को ही जीत हासिल होगी, जबकि दूसरे नंबर पर पूर्व शीर्ष जनरल वालेरी जालुजनी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।