Hindi Newsविदेश न्यूज़Zelensky Donald Trump Fight in White House Russia Anger on Ukraine President Calls US Visit Complete Failure

ट्रंप-जेलेंस्की झड़प के बाद भड़क गया रूस, यूक्रेनी राष्ट्रपति की अमेरिकी यात्रा को बताया विफल

  • रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन का विसैन्यीकरण और नाजीवाद को समाप्त करना है, साथ ही जमीनी स्तर पर मौजूदा वास्तविकताओं को स्वीकार करना है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मॉस्कोSat, 1 March 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप-जेलेंस्की झड़प के बाद भड़क गया रूस, यूक्रेनी राष्ट्रपति की अमेरिकी यात्रा को बताया विफल

रूस ने शनिवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की अमेरिकी यात्रा को पूरी तरह से विफल करार दिया और भड़कते हुए दो टूक कहा कि जेलेंस्की युद्ध जारी रखने के लिए जुनूनी हैं। मालूम हो कि जेलेंस्की ने शुक्रवार को अमेरिकी व्हाइट हाउस का दौरा किया था, जहां पर मीडिया के सामने ही डोनाल्ड ट्रंप से बहसबाजी हो गई थी। दुनियाभर के लिए यह चौंकाने वाली घटना थी। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने एक बयान में कहा, "नव-नाजी शासन के प्रमुख वी जेलेंस्की की 28 फरवरी की वॉशिंगटन यात्रा पूरी तरह से राजनीतिक और कूटनीतिक विफलता है।"

उन्होंने कहा कि जेलेंस्की की वॉशिंगटन यात्रा के बाद यूक्रेन में रूस के लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं आया है। रॉयटर्स के अनुसार, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, "रूस का लक्ष्य यूक्रेन का विसैन्यीकरण और नाजीवाद को समाप्त करना है, साथ ही जमीनी स्तर पर मौजूदा वास्तविकताओं को स्वीकार करना है।"

रूस की यह टिप्पणी उस समय आई है जब जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ सार्वजनिक रूप से तीखी बहस के बाद व्हाइट हाउस छोड़ दिया था। इस अप्रत्याशित टकराव के कारण जेलेंस्की की शेष बैठकें और व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई।

ये भी पढ़ें:कितनी है जेलेंस्की की सैलरी और प्रॉपर्टी, पुतिन से महायुद्ध में बढ़ी या घटी?
ये भी पढ़ें:ट्रंप का सपोर्ट बहुत जरूरी है, डील करने को तैयार; ढीले पड़े जेलेंस्की के तेवर

यूरोपीय नेताओं ने किया जेलेंस्की का बचाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच झड़प के बाद यूरोपीय नेताओं ने जेलेंस्की और उनके देश के लिए पुरजोर समर्थन दिखाया है। यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रॉबर्टा मेट्सोला ने 'एक्स' पर कहा, ''आपकी गरिमा यूक्रेनी लोगों की बहादुरी का सम्मान करती है। मजबूत बनें, बहादुर बनें, निडर बनें। आप कभी अकेले नहीं हैं। हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करना जारी रखेंगे।'' जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने एक्स पर कहा, ''यूक्रेनियों से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता, इसलिए हम स्थायी और न्यायपूर्ण शांति के लिए एक साझा रास्ते पर काम कर रहे हैं। यूक्रेन जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें