Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump support is very important ready to make a deal Zelensky softened after clash in White House

ट्रंप का सपोर्ट बहुत जरूरी है, डील करने को तैयार; व्हाइट हाउस में भिड़ंत के बाद ढीले पड़े जेलेंस्की के तेवर

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर विश्वास की कमी जताते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में पुतिन ने 25 बार संघर्षविराम तोड़ा है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटन डीसीSat, 1 March 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप का सपोर्ट बहुत जरूरी है, डील करने को तैयार; व्हाइट हाउस में भिड़ंत के बाद ढीले पड़े जेलेंस्की के तेवर

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने नरम रुख अपनाया है। जेलेंस्की ने अमेरिका के समर्थन को अपनी जंग के लिए निर्णायक करार दिया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका रूस के साथ युद्ध के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण होगी।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए अमेरिका की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया और संसद सहित अमेरिकी जनता के समर्थन की सराहना की। उन्होंने लिखा, "हम अमेरिका के समर्थन के लिए आभारी हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी जनता का धन्यवाद करता हूं। यूक्रेनी लोग इस समर्थन को हमेशा से महत्व देते आए हैं।"

ट्रंप के समर्थन को बताया निर्णायक

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका का समर्थन सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि उनकी स्वतंत्रता और अस्तित्व की लड़ाई का एक महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने कहा, "हमारे लिए राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन बहुत जरूरी है। वे युद्ध समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन कोई भी हमसे अधिक शांति नहीं चाहता। हम इस युद्ध को अपनी जमीन पर झेल रहे हैं। यह हमारी आजादी और हमारे अस्तित्व की लड़ाई है।"

खनिज समझौते पर हस्ताक्षर की तत्परता जताई

जेलेंस्की ने यह भी पुष्टि की कि यूक्रेन खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, जिससे अमेरिका और यूक्रेन के आर्थिक और रक्षा संबंधों को मजबूती मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह समझौता सुरक्षा गारंटी का केवल पहला कदम होगा और यूक्रेन को इससे कहीं अधिक की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, "हम खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं, यह सुरक्षा गारंटी की दिशा में पहला कदम होगा। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। एक युद्धविराम बिना ठोस सुरक्षा गारंटी के यूक्रेन के लिए खतरनाक होगा। तीन साल से हम लड़ रहे हैं, और यूक्रेनी लोगों को यह जानने की जरूरत है कि अमेरिका हमारे साथ है।"

यूक्रेन को मजबूत सुरक्षा गारंटी चाहिए

जेलेंस्की ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि रूस के साथ किसी भी समझौते से पहले मजबूत सुरक्षा गारंटी आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन केवल तभी बातचीत के लिए तैयार होगा जब उसे ठोस सुरक्षा गारंटी मिलेगी, जिससे यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में रूस दोबारा आक्रमण नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "अगर हमें नाटो में शामिल नहीं किया जा सकता, तो हमें अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों से सुरक्षा की स्पष्ट गारंटी चाहिए। यूरोप इस मामले में तैयार है, लेकिन हमें अमेरिका की भूमिका की भी आवश्यकता है।"

रूस से बातचीत की संभावना पर दिया बयान

रूस के साथ वार्ता को लेकर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने के लिए केवल सैन्य संघर्ष पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि मजबूत सुरक्षा गारंटी के बाद ही रूस के साथ बातचीत संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा, "युद्ध अकेले बहुत लंबा चलेगा, और हमारे पास रूस को पूरी तरह बाहर निकालने के लिए पर्याप्त हथियार नहीं हैं। हमें एक ऐसी सुरक्षा संरचना की आवश्यकता है, जिसमें अमेरिका की प्रमुख भूमिका हो। तभी हम रूस, यूरोप और अमेरिका के साथ कूटनीति पर बात कर सकते हैं।"

अमेरिका से और मजबूत समर्थन की अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका से अधिक ठोस समर्थन की अपील करते हुए कहा कि यह केवल दो देशों की लड़ाई नहीं, बल्कि संप्रभुता और मानवाधिकारों का संघर्ष है। उन्होंने कहा, "रूस ने हमारे घरों पर आक्रमण किया, हमारे लोगों को मारा और हमारी संप्रभुता को नष्ट करने की कोशिश की। यह केवल भू-भाग का युद्ध नहीं है, बल्कि असली लोगों की जिंदगियों का सवाल है।"

‘शांति केवल युद्धविराम नहीं’

जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ अपने रिश्ते को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यूक्रेन को केवल युद्धविराम नहीं, बल्कि एक न्यायसंगत और स्थायी शांति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "पूर्व राष्ट्रपति रीगन ने कहा था कि ‘शांति केवल युद्ध का अभाव नहीं है’। हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति चाहते हैं, जिसमें स्वतंत्रता, न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा हो।"

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान वाशिंगटन में यूक्रेन हाउस का दौरा किया, जहां उन्होंने यूक्रेनी समुदाय से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अमेरिकी सरकार और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और यूक्रेन के लिए एकजुटता और समर्थन की आवश्यकता पर बल दिया। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध अपने तीसरे वर्ष में है, और अंतरराष्ट्रीय समर्थन की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

ये भी पढ़ें:33 बार बोला थैंक्यू, फिर जेलेंस्की पर क्यों भड़के ट्रंप-वेंस?बाइडन कनेक्शन समझिए
ये भी पढ़ें:अकेले नहीं हो, निडर रहो; ट्रंप से भिड़ंत के बीच जेलेंस्की के समर्थन में कई देश

महत्वपूर्ण है कि यूक्रेन की आवाज सुनी जाती रहे- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, "हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि यूक्रेन की आवाज सुनी जाती रहे और कोई भी इसे भूले नहीं- युद्ध के दौरान भी और उसके बाद भी। यूक्रेन के लोगों को यह जानना चाहिए कि वे अकेले नहीं हैं।" उन्होंने यूक्रेन हाउस में आयोजित इस मुलाकात को अपने देशवासियों के लिए एक संदेश के रूप में देखा, जिसमें उन्होंने एकता और धैर्य का आह्वान किया।

यह बयान तब आया जब हाल ही में व्हाइट हाउस में उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक तनावपूर्ण रही थी, जहां यूक्रेन के भविष्य पर चर्चा के दौरान मतभेद सामने आए थे। जेलेंस्की ने एक संदेश में कहा, "अमेरिका का धन्यवाद, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का आभार। यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की जरूरत है, और हम इसके लिए काम कर रहे हैं।"

ज़ेलेंस्की का यह दौरा उस समय हुआ जब अमेरिका में यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता पर बहस तेज हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने पिछले तीन वर्षों में यूक्रेन को 175-185 अरब डॉलर की सहायता प्रदान की है, जिसमें सैन्य उपकरण और आर्थिक मदद शामिल है। हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने इस सहायता को कम करने के संकेत दिए हैं, जिससे यूरोप पर यूक्रेन का समर्थन करने का दबाव बढ़ सकता है। इस बीच, जेलेंस्की ने स्पष्ट किया है कि वह रूस के साथ कोई ऐसा समझौता स्वीकार नहीं करेंगे जो यूक्रेन की संप्रभुता से समझौता करे।ku

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें