Hindi Newsविदेश न्यूज़ukraine president Volodymyr Zelenskyy salary net worth and properties effect during war against russia

कितनी है यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की की सैलरी और प्रॉपर्टी, पुतिन से महायुद्ध में बढ़ी या घटी? जानें

  • Volodymyr Zelenskyy Salary: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के बाद संभावना है कि अमेरिका यूक्रेन को मदद करना बंद कर दे! इस बीच क्या आपने कभी सोचा है कि जेलेंस्की की कुल संपत्ति कितनी है?

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
कितनी है यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की की सैलरी और प्रॉपर्टी, पुतिन से महायुद्ध में बढ़ी या घटी? जानें

Volodymyr Zelenskyy Salary: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, "आपके पास इस समय कोई ताकत नहीं है।" जेलेंस्की ने पलटवार करते हुए कहा, "हम ताश नहीं खेल रहे हैं।" दोनों के बीच इस असामान्य व्यवहार से संभावना है कि अमेरिका यूक्रेन पर अपनी मदद खत्म कर दे। ऐसे में यूक्रेन पर बुरा असर पड़ना तय है। यूक्रेन पर इस महासंकट के बीच क्या आपको पता है कि जेलेंस्की की सैलरी कितनी है? क्या वो अरबपति हैं? पुतिन संग युद्ध शुरू होने के बाद से जेलेंस्की की प्रॉपर्टी में कितना बदलाव आया।

अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता की राशि को लेकर ट्रंप खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यूरोपीय देशों को भी यूक्रेन की रक्षा में ज्यादा योगदान देना चाहिए। कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस के अनुसार, अमेरिकी कांग्रेस ने सिर्फ तीन सालों में यूक्रेन को सुरक्षा और विकास सहायता में 175 बिलियन डॉलर से अधिक दिए हैं। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की की आलोचना करते हुए कहा कि वह ऐसा व्यवहार कर रहे हैं मानो "हमारी भागीदारी उन्हें बातचीत में बड़ा फायदा देती है।" उन्होंने कहा कि उन्हें शांति चाहिए, न कि कोई लाभ।

जेलेंस्की ने इस तकरार के बाद ट्रंप से माफी मांगने से इनकार किया और कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया।" हालांकि, उन्होंने यह माना कि उनकी चर्चा मीडिया के सामने नहीं होनी चाहिए थी। इस बीच, जबकि ट्रंप अमेरिका के युद्धग्रस्त देश को दी जा रही सहायता से नाराज हैं, क्या आपने कभी सोचा है कि जेलेंस्की की कुल संपत्ति कितनी है?

ये भी पढ़ें:एक कॉल और 400 मिलियन डॉलर; जब 6 साल पहले ट्रंप-जेलेंस्की विवाद से हिला यूक्रेन
ये भी पढ़ें:US से बेइज्जत होकर निकले जेलेंस्की के पास अब दो विकल्प, वरना यूक्रेन में आफत तय!

जेलेंस्की की संपत्ति

जेलेंस्की की अनुमानित संपत्ति 30 मिलियन डॉलर है। पहले, कई सोशल मीडिया यूजर्स और रूसी गलत जानकारी अभियानों ने यह दावा किया था कि यूक्रेनी राष्ट्रपति एक अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति 1 अरब डॉलर से अधिक है। पूर्व में कॉमेडियन रह चुके जेलेंस्की ने 20 वर्षों से अधिक समय तक अभिनेता, हास्य अभिनेता और निर्माता के रूप में काम किया। उन्होंने 1997 में Kvartal 95 नामक एक हास्य ग्रुप की स्थापना की, जो एक प्रमुख प्रोडक्शन कंपनी बन गई। Kvartal 95 ने सफल टेलीविजन सीरीज, फिल्में और लाइव प्रदर्शन प्रस्तुत किए।

2019 में राष्ट्रपति बनने के बाद, जेलेंस्की ने अपने भागीदारों को कंपनी में 25% हिस्सेदारी दी, जिसकी Forbes Ukraine के अनुसार, कीमत लगभग 11 मिलियन डॉलर है। यह संभावना जताई जा रही है कि वह अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद इस हिस्सेदारी को पुनः प्राप्त करेंगे।

जेलेंस्की की रियल एस्टेट संपत्तियां

राजनीति में प्रवेश करने से पहले उनकी रियल एस्टेट संपत्तियों में यूक्रेन में एक फ्लैट था। जिसकी कीमत लगभग 1 मिलियन डॉलर थी और इटली के फोर्टे डेई मार्मी में एक विला था, जिसे उन्होंने 2019 में 4 मिलियन डॉलर में खरीदा और अगले साल बेच दिया। उनकी अनुमानित रियल एस्टेट संपत्तियां 4 मिलियन डॉलर की है।

पुतिन संग युद्ध के बाद संपत्ति में उतार-चढ़ाव

जेलेंस्की की संपत्ति में राष्ट्रपति बनने के बाद महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव आया है। उनकी आधिकारिक वेतन 28000 यूक्रेनी ह्रिवनिया प्रति माह, यानी लगभग 930 अमेरिकी डॉलर है। 2020 के उनके वित्तीय बयान से पता चला कि उन्होंने लगभग 623000 डॉलर की आय अर्जित की थी, जो मुख्य रूप से उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का की रियल एस्टेट बिक्री और Kvartal 95 रॉयल्टी से आई थी। रूस द्वारा 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद उनकी आय में और कमी आई है, क्योंकि यूक्रेन की अर्थव्यवस्था अभी भी संघर्ष कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें