Hindi Newsविदेश न्यूज़Zelensky attitude softened, he said I am sorry, let us maintain relations with Trump

US में तकरार के बाद जेलेंस्की के नरम पड़े तेवर, बोले- मुझे खेद है, ट्रंप के साथ बने रहें संबंध

  • रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के ट्रंप के दावे पर जेलेंस्की ने कहा कि कोई भी यूक्रेनी इस युद्ध को खत्म करने की इच्छा से अधिक नहीं चाहता है। जेलेंस्की ने कहा कि हम सिर्फ स्थायी शांति चाहते हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
US में तकरार के बाद जेलेंस्की के नरम पड़े तेवर, बोले- मुझे खेद है, ट्रंप के साथ बने रहें संबंध

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में तकरार के बाद नरम रुख अपनाया है। जेलेंस्की ने कहा कि यह विवाद दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं था और उन्हें विश्वास है कि यूएस राष्ट्रपति के साथ उनके संबंधों को बचाया जा सकता है। उन्होंने खेद भी जताया है। फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या उन्हें आज की घटना पर पछतावा है तो उन्होंने कहा, "हां, मुझे लगता है कि यह अच्छा नहीं था।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या शुक्रवार की इस तकरार के बाद उनके ट्रंप के साथ रिश्ते को फिर से ठीक किया जा सकता है तो उन्होंने जवाब दिया, "हां, बिल्कुल"। अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे इसके लिए खेद है।" यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रंप उनके पक्ष में अधिक खड़े हों। उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहता कि हम अमेरिका में अपने महान साझेदारों को खोएं।"

रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के ट्रंप के दावे पर जेलेंस्की ने कहा कि कोई भी यूक्रेनी इस युद्ध को खत्म करने की इच्छा से अधिक नहीं चाहता है। जेलेंस्की ने कहा, "हम सिर्फ स्थायी शांति चाहते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप, जो यह दावा करते हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार हैं, को यह समझना चाहिए कि यूक्रेन अपनी रूस के प्रति सोच को तुरंत बदल नहीं सकता।

व्हाइट हाउस में तकरार के तुरंत बाद जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है और अमेरिकी प्रशासन और जनता का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "धन्यवाद अमेरिका। धन्यवाद आपके समर्थन के लिए। धन्यवाद इस यात्रा के लिए। धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी जनता। यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है और हम ठीक उसी दिशा में काम कर रहे हैं।"

जेलेंस्की और ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक खनिज सौदे पर चर्चा की थी, जिसे रूस के साथ शांति समझौते के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था। लेकिन इस बातचीत के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें ट्रंप ने जेलेंस्की पर अपमान करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि वह तीसरे विश्व युद्ध का जोखिम डाल रहे हैं। इसके जवाब में जेलेंस्की ने रूस के साथ ट्रंप के बढ़ते संबंधों को चुनौती दी और पुतिन के वादों पर विश्वास करने के खिलाफ चेतावनी दी। वहां दोनों ही नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

ट्रंप ने बैठक को अचानक समाप्त किया। जेलेंस्की भी व्हाइट हाउस से बाहर निकल गए। इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति को जाने के लिए कहा गया था। खनिज सौदा भी हस्ताक्षरित नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें