गधा बनाम हाथी का मुकाबला क्यों कहलाता है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बड़ा रोचक है किस्सा
US Presidential Election 2024: रिपब्लिकन पार्टी का प्रतीक चिह्न हाथी है। इसकी शुरुआत भी 19वीं सदी के अंत में हुई थी। इस प्रतीक चिह्न को गढ़ने का भी श्रेय कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट को जाता है।
US Presidential Election 2024: अमेरिका में ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान होने जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रम्प और मौजूदा उप राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है। अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी औपचारिक मतदान से पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। सात अहम राज्यों में से पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है, जिसके पास 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। इसके बाद नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में 16-16, मिशिगन में 15 और एरिजोना में 11 निर्वाचक मंडल वोट हैं। अन्य अहम राज्य विस्कॉन्सिन में 10 और नेवादा में छह निर्वाचक मंडल वोट हैं।
दिलचस्प बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को गधा और हाथी के बीच मुकाबला भी कहा जाता है। इसके पीछे की कहानी भी मजेदार है। दरअसल, इस चुनाव में दो प्रमुख राजनीतिक दलों रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच ही मुकाबला होता आया है और दोनों दलों का प्रतीक चिह्न भी क्रमश: हाथी और गधा है। इसलिए, इसे हाथी बनाम गधा का मुकाबला कहा जाता है। प्रसिद्ध अमेरिकी राजनीतिक कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट (1840-1902) को 19वीं सदी के अंत में दो जानवरों के रूप में प्रमुख दलों के चित्रण को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है।
डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतीक गधा
अमेरिका की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतीक गधा है। 1828 के चुनावों में पहली बार यह प्रतीक तब उभरा, जब एंड्रयू जैक्सन पार्टी के उम्मीदवार थे। उनके विरोधियों ने उन्हें जैकस यानी गधा कहना शुरू कर दिया। जैक्सन ने इसे अपना अपमान समझने की बजाय उस नाम को गर्व से अपना लिया और अपने चुनाव प्रचार में गधों का उपयोग करने लगे। बाद में मशहूर अमेरिकी राजनीतिक कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट ने 1870 के दशक में 'हार्पर्स वीकली' मैग्जीन के लिए बनाए गए अपने राजनीतिक कार्टूनों में डेमोक्रेट्स के लिए गधों का उपयोग करना शुरू कर दिया, जो धीरे-धीरे डेमोक्रेटिक पार्टी का स्थायी प्रतीक बन गया। अब वही गधा, डेमोक्रेटिक पार्टी की सादगी, मेहनत और जनसाधारण के प्रति निष्ठा का प्रतीक है।
रिपब्लिकन पार्टी का प्रतीक हाथी
अमेरिका के मौजूदा मुख्य विपक्षी दल रिपब्लिकन पार्टी का प्रतीक चिह्न हाथी है। इसकी शुरुआत भी 19वीं सदी के अंत में हुई थी। इस प्रतीक चिह्न को गढ़ने का भी श्रेय कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट को जाता है, जिन्होंने 7 नवंबर, 1874 को प्रकाशित 'हार्पर्स वीकली' मैग्जीन में अपने कार्टून में हाथी को रिपब्लिकन वोट के रूप में दर्शाया था। इसके बाद इसे रिपबल्किन का प्रतीक चिह्न बना लिया गया। इसके पीछे मुख्य विचार था कि हाथी एक मजबूत, स्थिर और गौरवशाली जानवर है, जो रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों और विचारधारा का प्रतीक है।
जॉन एफ कैनेडी और निक्सन से भी जुड़ा है किस्सा
एक किस्सा पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी से भी जुड़ा है। 8 सितंबर 1960 को जब वह बतौर डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ओरेगन राज्य में अपने चुनाव अभियान के लिए पहुंचे, तो वहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया था। उनके समर्थक अपने साथ दो गधे लेकर आए थे, जिसे देखकर कैनेडी के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई थी। वह भीड़ से निकलते हुए उस समर्थक के पास पहुंच गए थे और उसके दोनों गधों को सहलाया था। कैनेडी ने अपने भाषण में उस समर्थक की तारीफ भी की थी। इसी चुनाव में उनका मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार रिचर्ड निक्सन से था। जब वह वहीं एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए पेपर से एक बड़ा हाथी बनाया गया था। निक्सन ने भी इसकी खूब तारीफ की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।