Hindi Newsवायरल न्यूज़ donald trump will win election moo deng hippo predicts

डोनाल्ड ट्रंप जीतेंगे अमेरिका का चुनाव, इस नन्हे हिप्पो की भविष्यवाणी हो रही वायरल

  • थाइलैंड के एक चिड़ियाघर में अमेरिका के चुनाव की भविष्यवाणी जानवरों से करवाई गई। मू डेंग नाम के एक वायरल हिप्पो ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 06:50 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होना है। मंगलवार सुबह ही मतदान शुरू हो जाएगा और देर रात तक नतीजे भी सामने होंगे। इससे पहले ओपीनियन पोल्स में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। इसी बीच इस चुनाव की भविष्यवाणी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो थाइलैंड के चिड़ियाघर का है जहां एक हिप्पो डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करता है। दरअसल हिप्पो के सामने दो तरबूज रखे जाते हैं। वहां की स्थानीय भाषा में एक पर डोनाल्ड ट्रंप और दूसरे पर कमला हैरिस लिखा होता है। मू डेंग नाम का यह दरियाई घोड़ा ट्रंप वाले तरबूज को सिलेक्ट करता है।

पुर्वी थाइलैंड के चोनबुरी में खाओ खेवो नाम के चिड़ियाघर का यह वीडियो है। मू डेंग के अलावा अन्य हिप्पो ने कमला हैरिस वाले तरबूज को छुआ था। मू डेंग इस चिड़ियाघर का मशहूर हिप्पो है और जुलाई में ही उसका जन्म हुआ है। जन्म के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग उसे देखने आने लगे। हालांकि प्रशासन ने सीमित लोगों को ही एंट्री देना शुरू कर दिया है।

मू डेंग का वीडियो टिकटोक पर वायरल होने के बाद वह काफी फेमस हो गया था। अकसर चुनाव के सामन जानवरों से इस तरह की भविष्यवाणी करवाई जाती है। जॉय नाम के एक कुत्ते ने चुनाव में जीत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का नाम चुना वहीं गनोच्ची जूनियर गिलहरी ने कमला हैरिस का नाम चुना।

मू डेंग के डोनाल्ड ट्रंप वाले तरबूज को सिलेक्ट करने पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने कहा, जानवर ट्रंप का साथ दे रहे हैं। उन्हें पता है कि डेमोक्रेट खराब हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, मू डेंग बहुत ही सही चुनावी जानकार है। वहीं उसकी मां ने कमला हैरिस का नाम सिलेक्ट किया है और वह गर्भपात को लेकर संदेश दे रही है। एक शख्स ने कहा, मेरा परिवार मू डेंग को बहुत पसंद करता था लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट करके उसने बहुत बड़ा धोखा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें