सऊदी अरब में सजने लगा यूक्रेन शांति दरबार, पुतिन ने ट्रंप पर क्यों दी रूसियों को चेतावनी
- सऊदी अरब में आज अमेरिकी अधिकारियों और यूक्रेन के बीच अहम वार्ता होनी है। इसका उद्देश्य रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करना है। इससे पहले पुतिन ने रूसियों को चेतावनी दी कि ट्रंप के फैसलों पर अंधविश्वास न पालें।

सऊदी अरब में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए एक नया कूटनीतिक मंच सजने लगा है। कुछ देर में अमेरिकी अधिकारियों और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के बीच शांति वार्ता को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक का उद्देश्य यूक्रेन रूस में शांति वार्ता का मंच तैयार करना है। इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूसी नागरिकों को चेताया है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसलों को लेकर अंधविश्वास न पालें।
मॉस्को के हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में बोलते हुए, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने लोगों को एलन मस्क द्वारा यूक्रेनी सेना के लिए अपने स्टारलिंक संचार प्रणाली को बंद करने की धमकी या ट्रंप के पिछले हफ्ते कीव को सैन्य सहायता निलंबित करने के फैसले को लेकर उत्साहित होने के खिलाफ सावधान किया।
ट्रंप के फैसलों पर अंधविश्वास न पालें
पेसकोव ने कहा, "ट्रंप के फैसले को गुलाबी चश्मा पहनने की जल्दी न करें। हमें हमेशा सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करनी चाहिए लेकिन सबसे खराब के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें हमेशा अपने हितों की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।"
पेसकोव ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी जब अमेरिकी अधिकारी मंगलवार को सऊदी अरब में एक यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल से मिलने की तैयारी कर रहे थे, ताकि यह आकलन किया जा सके कि क्या यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए रूस को ठोस रियायतें देने के लिए तैयार है।
रूस क्यों आशंकित
पेसकोव ने कहा कि रूस यूक्रेन में युद्ध के मैदान पर अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है, चाहे अमेरिका कोई भी निर्णय ले। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हथियारों की इतनी अधिक संख्या है कि अमेरिकी आपूर्ति निलंबित होने के बावजूद कीव कई महीनों तक लड़ाई जारी रखने में सक्षम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।