ट्रंप जीते तो बैन हो जाएगा पोर्न? एडल्ट फिल्म जगत के लोग वोटर्स से कर रहे ये अपील
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक अभियान शुरू हुआ है। अमेरिकी पोर्न स्टार्स युवाओं से ट्रम्प के खिलाफ वोट देने की अपील कर रहे हैं। उन्हें डर है कि ट्रंप अगर जीते तो इस उद्योग पर बैन लग सकता है।
पोर्न स्टार की वजह से विवादों में घिरे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर इस उद्योग की वजह से चर्चा में हैं। अमेरिकी पोर्न स्टार्स ने चेतावनी दी है कि अगर राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो इस इंडस्ट्री पर बैन लग सकते हैं। एडल्ट फिल्म स्टार्स ने युवाओं को अगले महीने होने वाले चुनावों में ट्रंप के खिलाफ वोट करने की अपील की है। इसे लेकर #HandsOffMyPorn नाम के कैंपेन ने वयस्क वेबसाइटों पर चलने वाले विज्ञापनों पर अब तक लाखों रुपए खर्च किए हैं। इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि ट्रम्प के प्रमुख सहयोगी पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं और इससे जुड़े सितारों को जेल में डालना चाहते हैं।
पोर्न फिल्मों की एक कलाकार सियॉक्सी क्यू ने एएफपी को बताया, "अगर आप एडल्ट मनोरंजन देखते हैं या बनाते हैं तो आपको 5 नवंबर को मतदान करना होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है।" गौरतलब है कि यह कैंपेन प्रोजेक्ट 2025 के जवाब में शुरू की गई है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव जीतने के बाद भविष्य की योजनाओं पर प्रोजेक्ट 25 नाम का एक दस्तावेज जारी किया था। 900 पेज की इस बुकलेट में पोर्नोग्राफी का भी जिक्र है। इसके मुताबिक "पोर्नोग्राफी को गैरकानूनी घोषित किया जाना चाहिए। इसे बनाने और वितरित करने वाले लोगों को जेल में डाला जाना चाहिए।"
हालांकि ट्रम्प ने खुद को इस प्रोजेक्ट 2025 से खुद को दूर रखने की कोशिश की है। वहीं एडल्ट फिल्म स्टार्स ने ने कहा है कि उनके दर्जनों सहयोगियों और पूर्व प्रशासन से जुड़े लोगों ने मिलकर इस दस्तावेज़ को लिखा है और डेमोक्रेट्स ने तर्क दिया है कि इसकी कई नीतियां ट्रंप के विचारों से मेल खाते हैं।
जाकारी के मुताबिक #HandsOffMyPorn अभियान मुख्य रूप से पुरुषों को टारगेट करता है जो महिलाओं की तुलना में चार गुणा ज्यादा पोर्न देखते हैं। ट्रम्प और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच अमेरिकी चुनाव से कुछ हफ़्ते पहले पोलस्टर्स ने अमेरिकी मतदाताओं से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं जिसके मुताबिक ट्रम्प पुरुष मतदाताओं के बीच मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।