Ukraine president Zelensky photo should be taken in this manner rules are viral लंबे लोगों के पास नहीं… जेलेंस्की की तस्वीर लेने के लिए मानने होंगे इतने सारे नियम, वायरल हो रहे निर्देश, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Ukraine president Zelensky photo should be taken in this manner rules are viral

लंबे लोगों के पास नहीं… जेलेंस्की की तस्वीर लेने के लिए मानने होंगे इतने सारे नियम, वायरल हो रहे निर्देश

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की तस्वीर लेने के लिए कथित तौर पर जारी किए गए इन नियमों की सूची को एक पत्रकार ने शेयर किया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर जेलेंस्की के कद को लेकर मजाक बनाया जाता रहा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
लंबे लोगों के पास नहीं… जेलेंस्की की तस्वीर लेने के लिए मानने होंगे इतने सारे नियम, वायरल हो रहे निर्देश

5 फीट 7 इंच के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की फोटो लेने के लिए अब फोटोग्राफर्स को कुछ नियमों को मानना होगा। हाल ही में जेलेंस्की के स्टाफ द्वारा जारी किए गए नियमों की सूची सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यूक्रेनी राष्ट्रपति के स्टाफ ने कथित तौर पर यह आदेश दिए हैं कि प्रेस को उनकी तस्वीर कैसे लेनी चाहिए। इनमें यह हिदायत दी गई है कि लंबे लोगों के पास उनकी तस्वीर ना ली जाए। वहीं कैमरे के हाई एंगल से भी फोटो लेने की मनाही है। इसके अलावा यह कहा गया है कि जूते जैसी किसी भी चीज को हाईलाइट ना किए जाए जिससे उनके कद का पता चले।

इस सूची को एक पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने 15 मई को जारी किए गए आदेश की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “ये तो बहुत गजब है।” ‘जेलेंस्की की तस्वीर कैसे लें’, इस सूची के साथ जारी इस संदेश में कई पॉइंट्स में निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा है कि उनकी तस्वीर लेने के लिए सिर्फ उनके बराबर या लो एंगल का इस्तेमाल हो।

ये भी पढ़ें:सीधी बात का वादा कर नहीं गए पुतिन, मंत्री तक नहीं भेजा; राह देखते रहे जेलेंस्की
ये भी पढ़ें:पुतिन के युद्धविराम को जेलेंस्की ने कहा- नाटक, अचानक क्यों ताव में यूक्रेन
ये भी पढ़ें:वाइट हाउस में तीखी बहस के बाद पहली बार मिले ट्रंप-जेलेंस्की, कैसी रही यह मुलाकात

सूची में जेलेंस्की की ऐसी तस्वीरें लेने के खिलाफ भी चेतावनी दी गई है जिनका इस्तेमाल मीम या आपत्तिजनक कंटेट बनाने के लिए किया जा सकता है। वहीं बिना इजाजत के किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ तस्वीर नहीं ली जानी चाहिए जिनका कद जेलेंस्की से ज्यादा हो।

दरअसल इंटरनेट पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के कद को लेकर कई तरह के मीम बनते रहते हैं। संभवतः उनकी टीम ने इस तरह के कंटेंट को लेकर ही यह एक्शन लिया है। हाल ही में ट्रंप के साथ जेलेंस्की की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर इस तरह के कंटेंट की बाढ़ सी आ गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।