Hindi Newsविदेश न्यूज़Teacher Cuts Off Thread From Hindu Student Wrist Action Sought In South Africa

टीचर ने हिंदू छात्र की कलाई से काट दिया कलावा; मचा भारी बवाल, कार्रवाई की मांग

  • संगठन ने अपने बयान में कहा, 'एसएएचएमएस शिक्षक की ओर से हिंदू विद्यार्थी का कलावा काटने को असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना मानता है। हम लोग इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।'

Niteesh Kumar भाषाTue, 4 Feb 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
टीचर ने हिंदू छात्र की कलाई से काट दिया कलावा; मचा भारी बवाल, कार्रवाई की मांग

दक्षिण अफ्रीका में एक शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काट दिया। इसे लेकर भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा। हिंदू समुदाय के सदस्यों ने इसे असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना बताया। ऐसी हरकत को लेकर जमकर निंदा की गई। यह घटना पिछले सप्ताह क्वाजुलु-नताल प्रांत के ड्रेकेंसबर्ग सेकेंडरी स्कूल में हुई। दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा (SAHMS) ने शिक्षक की ओर से हिंदू विद्यार्थी की कलाई से पवित्र कलावा काटे जाने के बाद शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:नींद से जागी यूनुस सरकार, हिंदुओं पर हमले रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम
ये भी पढ़ें:मस्क अब संभालेंगे अमेरिका के सरकारी खजाने की जिम्मेदारी, क्यों हो रही है आलोचना?

शिक्षक का दावा था कि स्कूल सांस्कृतिक या धार्मिक प्रतीकों को पहनने की इजाजत नहीं देता है। संगठन ने रविवार को एक प्रेस बयान में कहा, 'एसएएचएमएस शिक्षक की ओर से हिंदू विद्यार्थी का कलावा काटने को असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना मानता है। हम लोग इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।' सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले को लेकर आवाज उठाई और कहा कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना गलत है। दक्षिण अफ्रीका में जिस टीचर ने ऐसा किया है, उसे माफी मांगनी चाहिए।

जोहान्सबर्ग स्थित हिंदू मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

यह घटना ऐसे समय सामने आई जब दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ। बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर को जोहान्सबर्ग में रविवार को आधिकारिक रूप से उद्घाटित किया गया। इस अवसर पर बीएपीएस के वैश्विक आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य महंत स्वामीमहाराज के नेतृत्व में पवित्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। यह मंदिर एक पवित्र उपासना स्थल बन गया। प्राण प्रतिष्ठा के सम्पन्न होने के बाद बड़ी संख्या में भक्त समुदाय दर्शन करने के लिए उमड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें