Hindi Newsविदेश न्यूज़Taliban warns Pashtuns against being used by Pakistan amid tension with India after operation Sindoor

जिहाद के नाम पर भड़का सकता है पाक, तालिबान नेता ने पश्तूनों को किया आगाह- झांसे में मत आना

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तालिबान के नेता ने पश्तूनों से एक अपील की है। तालिबानी नेता ने पश्तूनों को भारत-पाकिस्तान के बीच जंग की स्थिति में इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ सावधान किया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
जिहाद के नाम पर भड़का सकता है पाक, तालिबान नेता ने पश्तूनों को किया आगाह- झांसे में मत आना

आतंकियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से पाकिस्तान लगातार झूठ का प्रपंच रच भारत पर कायराना हमले कर रहा है। इस बीच पड़ोसी देश अफगानिस्तान में सत्ता संभाल रहे तालिबान के एक बड़े नेता ने अपने लोगों को पाक की करतूतों के खिलाफ आगाह कर दिया है। वरिष्ठ तालिबान नेता और पाकिस्तान में अफगानिस्तान के पूर्व राजदूत रह चुके मुल्ला अब्दुल सलाम जईफ ने पश्तून समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ने की स्थिति में पाकिस्तान का मोहरा ना बने। तालिबानी नेता ने आगाह किया है कि ऐसे मौके पर पाकिस्तान उनको जिहाद के नाम पर भड़का सकता है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इसके बाद पाकिस्तान ने सीमा पर लगातार गोलीबारी की है और उसने भारत पर मिसाइल हमला करने की कोशिश भी की। हालांकि भारतीय सेना ने इन सभी हमलों की कोशिश को नाकाम कर दिया है और जवाबी कार्रवाई में लाहौर के सिस्टम डिफेंस को भी ध्वस्त कर दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

इन सब के बीच तालिबानी नेता जईफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में चेतावनी दी कि पाकिस्तान जिहाद के नाम पर पश्तून समुदाय के लोगों को भड़काने की कोशिश कर सकता है। तालिबानी नेता ने लिखा कि पश्तूनों को भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक युद्ध में घसीटा जा सकता है। जईफ ने पश्तून परिवारों से अपने बच्चों को पाकिस्तान की राजनीति से दूर रखने की अपील भी की।

ये भी पढ़ें:जन्मजात झूठा है पाक, UN में भी किया था फरेब; क्या था पूरा मामला
ये भी पढ़ें:पाक का सच तभी सामने आ गया जब UNSC को नहीं लेने दिया TRF का नाम, भारत ने लताड़ा
ये भी पढ़ें:'या अल्लाह हमारी हिफाजत करना', संसद में ही फूट-फूटकर रोने लगा पाक सांसद; VIDEO
ये भी पढ़ें:याद दिलाने की जरूरत नहीं ओसामा कहां मिला था, किसने उसे शहीद कहा; PAK की खुली पोल

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए तालिबानी नेता की यह टिप्पणी पाक के लिए झटका हो सकती है। यह स्पष्ट है कि तालिबान भी पाकिस्तान के हथकंडों से पूरी तरह वाकिफ है और इसीलिए तालिबान के नेता ने खुद यह बयान जारी किया है। पूर्व में पाकिस्तान का सहयोगी रह चुका पाकिस्तान ऐसे किसी भी संकट में नहीं फंसना चाहता है जिससे उसके अफगानिस्तान की सत्ता पर आंच आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें