'या अल्लाह हमारी हिफाजत करना', संसद में ही फूट-फूटकर रोने लगा पाकिस्तानी सांसद; देखें- VIDEO
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चरम सीमा पर हैं। इस बीच मंगलवार को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान और पीओके के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर उस हमले का बदला लिया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। यहां तक कि वहां के सांसद भी डरे-सहमे हुए हैं कि पता नहीं आगे क्या होगा और भारत किस कदर का कहर बरपाएगा। हालांकि, भारत ने पहले ही स्पष्ट कर रखा है कि उसका टारगेट सिर्फ आतंकी ठिकाने हैं और नागरिक या सैन्य ठिकाने नहीं। बावजूद इसके पाकिस्तानी हुक्मरानों में खलबली है। इसका नजारा आज उस वक्त देखने को मिला, जब पाकिस्तानी संसद में बहस के दौरान एक पाक सांसद को फूट-फूटकर रोते देखा गया।
बड़ी बात यह कि ये सांसद पाकिस्तानी सेना का पूर्व मेजर है। इस सांसद का नाम ताहिर इकबाल है। इकबाल के रोने का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इकबाल को यह कहते हुए और फूट-फूटकर रोते हुए देखा-सुना जा सकता है कि या उल्लाह हमारी हिफाजत करना। इकबाल ने कहा, ''या खुदा आज बचा लो। दुआ करते हैं कि अल्लाह हमारे मुल्कल की हिफाजत करे और हमें आपस में जोड़कर रखे।''
भारत ने लगातार दो दिन पाक के हेश उड़ाए
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार की आधी रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच पाकिस्तान और पीओके में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और दूसरे आतंकी संगठनों के कुल नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था, जिसमें 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने बुधावर को भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में सीमा से सटे करीब 15 ठिकानों पर हमले की कोशिश की लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत नाकाम कर दिया और प्रतिक्रिया देते हुए लाहौर, कराची और रावलपिंडी समेत 15 शहरों में ड्रोन से अटाक किए। लाहौर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट कर दिया। इन दो दिनों की कार्रवाई से पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं।
भारत से बातचीत का दावा कर रहा पाकिस्तान
दूसरी तरफ, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत हुई है। ‘दुनिया न्यूज’ के अनुसार डार ने कहा, “पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक और भारत में उनके समकक्ष अजीत डोभाल के बीच संपर्क हुआ है।” उन्होंने हालांकि इस बाबत कोई ब्यौरा नहीं दिया। पाकिस्तान ने हाल ही में खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। भारत ने हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।