Hindi Newsदेश न्यूज़Foreign Secretary Vikram Misri said Pakistan opposed the role of TRF in Pahalgam at the UNSC in mea press conference

पाक का सच तभी सामने आ गया जब उसने UNSC को नहीं लेने दिया TRF का नाम, भारत ने लगाई लताड़

विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया है। भारत ने यह भी कहा है कि पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा है और दुनिया के कई बड़े आतंकी हमलों के तार पाक से ही जुड़े हुए मिले हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
पाक का सच तभी सामने आ गया जब उसने UNSC को नहीं लेने दिया TRF का नाम, भारत ने लगाई लताड़

India vs Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसका जन्म ही झूठ के साथ हुआ है और वह ऐसे संवेदनशील समय में भी झूठ और प्रोपेगेंडा का सहारा ले रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान की पोल तभी खुल गई थी जब उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को TRF का नाम लेने से रोक दिया था।

विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान लगातार झूठी खबरें फैला रहा है। पाकिस्तान का सबसे बड़ा झूठ यह है कि उसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद सालों से फल-फूल रहा है। इसके सबूत सिर्फ भारत के पास नहीं बल्कि पूरी दुनिया की कई देशों की सरकारों और एजेंसियों के पास मौजूद हैं। दुनिया भर में कई आतंकी हमले में पाकिस्तान के तार जुड़े मिले हैं।” विक्रम मिस्त्री ने कहा कि मुझे याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां मिला था और किसने उसे शहिद का दर्जा दिया था।

विक्रम मिस्त्री ने 22अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अतंकी हमले का जिक्र कर कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक के बाद जारी होने वाले बयान में TRF का नाम शामिल करने से मना कर दिया, जबकि इस संगठन ने दो बार इस हमले की जिम्मेदारी ली। विदेश सचिव ने कहा, जब UNSC में पहलगाम हमले को लेकर चर्चा चल रही थी, तब पाकिस्तान ने TRF (द रेसिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका पर आपत्ति जताई, जबकि यह वही संगठन है जिसने दो बार इस हमले की जिम्मेदारी ली है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिस्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की प्रतिक्रिया पूरी तरह गैर-उत्तेजक, सटीक और संतुलित रही है। उन्होंने कहा कि भारत की मंशा हालात को और बिगाड़ने की नहीं है, बल्कि यह जवाबी कार्रवाई है जो पाकिस्तान की ओर से की गई उकसावे के बाद की प्रतिक्रिया है। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत ने किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है, और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को ही टारगेट किया गया है।

ये भी पढ़ें:हमने सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया निशाना, पाक ने की हमले की कोशिश; मुंहतोड़ जवाब
ये भी पढ़ें:‘सुदर्शन चक्र’ और इजरायली ड्रोन बने भारत के कवच, पाक को घर में घुसकर कैसे मारा?
ये भी पढ़ें:याद दिलाने की जरूरत नहीं ओसामा कहां मिला था, किसने उसे शहीद कहा; PAK की खुली पोल

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे नागरिक हानि के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ झूठा प्रचार है, जिससे दुनिया की नजरों से पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को छिपाया जा सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें