Hindi Newsविदेश न्यूज़Christian couple ban gay man his partner from buying their dream home due to their sexuality quote the bible - International news in Hindi

ईसाई कपल ने गे पुरुष और उसके साथी को घर बेचने से किया इनकार, बाइबिल का हवाला देकर समलैंगिकता को बताया महापाप

अपने सपनों का घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। लेकिन ब्रिटेन के इस व्यक्ति का सपना एक दंपति ने ये कहकर तोड़ दिया कि वे अपना घर किसी समलैंगिक को नहीं बेच सकते। दरअसल एक गे पुरुष और उसके साथी ने...

Amit Kumar लाइव हिन्‍दुस्‍तान, सरेThu, 20 Jan 2022 10:45 AM
share Share

अपने सपनों का घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। लेकिन ब्रिटेन के इस व्यक्ति का सपना एक दंपति ने ये कहकर तोड़ दिया कि वे अपना घर किसी समलैंगिक को नहीं बेच सकते। दरअसल एक गे पुरुष और उसके साथी ने इंटरनेट एस्टेट एजेंट्स पर्पलब्रिक्स के माध्यम से घर देखने की कोशिश की। लेकिन जिस कपल का ये घर था उन्होंने इसे दिखाने से मना कर दिया और उन्हें बाइबिल पैसेज 'फायर एंड ब्रिमस्टोन' के रिफ्रेंश भेजे जिसे देखकर वे लोग आश्चर्यचकित रह गए। 

6 करोड़ से भी महंगा है घर, लेकिन बेचने से किया इनकार

ल्यूक व्हाइटहाउस और उनके आईटीवी (Channel 3) प्रोड्यूसर पार्टनर लैचलन मेंटेल ने खरीदने के लिए ऑनलाइन एक प्रॉपर्टी देखी जिसकी कीमत £650,000 (करीब 6 करोड़ 59 लाख रुपये) थी। ये एक आलीशान घर है जिसमें तीन बेडरूम के अलावा बगल में ही लगा एक कोटेज भी है। 

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मेडिकल फिजिसिस्ट है पत्नी

डेलीमेल की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आलीशान घर 33 वर्षीय बिल्डर ल्यूक मेन्स और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की मेडिकल फिजिसिस्ट उनकी पत्नी डॉ जोआना ब्रुंकर का है। जब ल्यूक और उनके पार्टनर ने उनसे घर खरीदने के लिए देखने को कहा तो उन्होंने इसे दिखाने से ही मना कर दिया है। उन्होंने गे कपल को बाइबिल का उदाहरण दिया और कहा कि वे 'रिश्ते में दो आदमियों' को घर नहीं बेच सकते।

कंपनी ने घर का विज्ञापन हटाया

अब ऑनलाइन प्रॉपर्टी की दिग्गज कंपनी पर्पलब्रिक्स ने ल्यूक मेन्स को यह बताते हुए अपनी साइट से विज्ञापन हटा दिया है कि ल्यूक व्हाइटहाउस और उनके साथी को घर न बेचने के लिए जो संदेश उन्होंने भेजा था वो उनकी फर्म के मूल्यों के 'पूरी तरह से खिलाफ' था।

'अभी भी मौजूद है होमोफोबिया'

इस मामले को लेकर 34 वर्षीय फ्यूमिंग ल्यूक ने मेलऑनलाइन को बताया, 'शुरुआत में पहले 10 सेकंड के लिए मैं हंसा। मैंने सोचा यह एक मजाक है। लेकिन तब मैं परेशान और गुस्से में था और मैंने अपनी मां से फोन पर बात की। होमोफोबिया अभी भी मौजूद है, यह अभी भी लोगों में है। मुझे नहीं लगा ऐसा कुछ होगा। मैं इससे भूल चुका था।'

ल्यूक और लैचलन मेंटेल आठ साल से एक साथ हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते इंग्लैंड के सरे में घर देखने की योजना बनाई। जब उन्होंने घर देखने के लिए कहा, तो मेन्स ने उन्हें यह कहते हुए जवाब दिया: 'क्या आप हमें अपनी स्थिति और परिस्थितियों के बारे में कुछ बताना चाहेंगे?' लैचलन ने खुशी-खुशी उन्हें यह बताते हुए जवाब दिया कि उन्हें यह एरिया क्यों पसंद आया, उन्होंने कहा: 'मैं 37 साल का हूं और आईटीवी में प्रोड्यूसर हूं और ल्यूक 33 साल का है और वह एजुकेशन के क्षेत्र में एक बिजनेस का मालिक है।'

बाइबिल का दिया उदाहरण

लेकिन घर के मालिक ईसाई जोड़े की प्रतिक्रिया ने उन्हें स्तब्ध कर दिया: उन्होंने जवाब में कहा, 'प्रिय लैचलन और ल्यूक, हमें अपने बारे में बताने के लिए धन्यवाद। हमें खेद है कि अगर हम आपसे गलत पेश आ रहे हैं, लेकिन हम केवल यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम अपने घर को देखने या खरीदने के लिए रिश्ते में रह रहे दो पुरुषों के लिए तैयार नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'जैसा कि यह परमेश्वर के वचन, पवित्र बाइबल, जैसे रोमियों 1:24-28 और जूड 7 (किंग जेम्स वर्जन) में लिखा है, ये उसके विपरीत है। सस्नेह।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें