Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKiran Rao Hopes Laapataa Ladies To Official Entry To Oscars Says My Dream Would Be Fulfilled

किरण राव चाहती हैं ऑस्कर में हो लापता लेडीज की एंट्री, कहा- ऐसा होगा तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज इस साल रिलीज हुई है। यह किरण की बतौर डायरेक्टर दूसरी फिल्म है। इस फिल्म को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब किरण की इस फिल्म को लेकर एक ख्वाहिश है जिसे वह चाहती हैं कि पूरा हो जाए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

फिल्ममेकर किरण राव चाहती हैं कि उनकी फिल्म लापता लेडीज को 2025 के एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजे जाने पर सोचा जाए। फिल्ममेकर का सपना है कि उनकी फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स के प्लेटफॉर्म पर देश का रिप्रेजेंट करे। किरण ने यह भी कहा कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया बेस्ट फिल्म को सेलेक्ट करेगी।

सपना पूरा हो सकता है

किरण ने कहा, 'अगर लापता लेडीज ऑस्कर जीतती है तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन यह एक प्रोसेस है और मुझे उम्मीद है कि लापता लेडीज पर विचार किया जाएगा। मुझे यकीन है कि जो बेस्ट फिल्म होगी, वह अवॉर्ड के लिए भेजी जाएगी।' बता दें कि लापता लेडीज 2001 में भारत के गांव में रहने वाली दो ऐसी दुल्हनों की स्टोरी है, जो ट्रेन में यात्रा करने के दौरान गलती से बदल जाती हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था। बता दें कि यह फिल्म किरण राव के किंडलिंग प्रोडक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है।

फिल्म को मिल रहे प्यार से खुश

इस साल मार्च महीने में रिलीज हुई इस फिल्म में रवि किशन, छाया कदम, नितांशी गोयल, गीता अग्रवाल जैसे एक्टर्स हैं। किरण फिल्म संस्थान व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के सेलिब्रेट सिनेमा 2024 में शामिल हुईं। उन्होंने बताया कि वह फिल्म के लिए मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि जब भी फिल्ममेकर को इस तरह का प्यार मिलता है तो वाकई यह बहुत खुशी देने वाला होता है।

सुप्रीम कोर्ट में हुई थी स्क्रीनिंग

बता दें कि पिछले महीने आमिर और किरण राव की इस फिल्म की स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट में भी हुई थी। किरण ने उस दौरान कहा था कि यह हमारे चीफ जस्टिस का विजन है कि उन्होंने अपने स्टाफ और अन्य जस्टिस के लिए इस तरह की फिल्म की स्क्रीनिंग करवाई, ताकि महिला सशक्तीकरण, जेंडल इक्वालिटी पर बात शुरू हो सके। फैक्ट यह है कि उन्होंने फिल्म देखी और हमसे कॉन्टैक्ट किया। हम इस पर विश्वास नहीं कर सके। हम बहुत आभारी और एक्साइटेड थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें