दरवाजा बंद करके छात्र संग गंदी हरकत करती थी महिला टीचर, मैसेज देख पेरेंट्स के उड़े होश
लड़के की मम्मी ने व्हाट्सएप मैसेज देखकर पुलिस को सूचना दी। टीचर एन्ना ने गुनाह कबूल कर लिया और कोर्ट ने उसे दोषी भी ठहराया। पेरेंट्स तो पहले उसे ड्रीम टीचर बताते रहे, मगर सबूतों ने सच्चाई उजागर कर दी।

रूस में टोक्सोवो के प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर नाबालिग छात्र के साथ यौन हिंसा की दोषी पाई गई है। 27 वर्षीय एन्ना प्लाक्स्युक को 9 साल की जेल हुई है। यह घटना उस वक्त की है जब एन्ना 25 साल की थी। उसने क्लास के बाद लड़के को रोककर दरवाजा लॉक कर दिया और गलत हरकतें करने लगी। लेडी टीचर ने लड़के से अपने होंठों पर जबरदस्ती किस करवाया। कपड़ों के ऊपर से उसके प्राइवेट पार्ट्स को टच भी किया। एन्ना ने स्टूडेंट को अपनी न्यूड फोटोज भेजीं और उससे भी ऐसी तस्वीरें मांगी। ये हरकतें करीब चार महीने तक चलती रहीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला तब पकड़ में आया जब लड़के की मम्मी ने व्हाट्सएप पर एन्ना के गंदे मैसेज और फोटोज देखे। उन्होंने तुरंत स्कूल डायरेक्टर और पुलिस को इसकी सूचना दी। एन्ना प्लाक्स्युक ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह क्लासरूम में लड़के के साथ छुप-छुपकर मिलती थी। उसने यह भी कहा कि लड़का कई महीनों से उसका ध्यान खींच रहा था और उसकी तारीफें करता था। मगर, कोर्ट ने उसे 14 साल से छोटे बच्चे के खिलाफ यौन हिंसा का गुनहगार माना। उसे एक साल से ज्यादा वक्त तक ट्रायल से पहले जेल में रखा गया। उसे रिहा होने के बाद एक साल तक टीचिंग करने से भी बैन कर दिया गया।
माता-पिता को तो विश्वास ही नहीं हुआ
अन्ना के पति ने स्कूल से उसकी बर्खास्तगी या सजा पर कोई कमेंट नहीं किया। शुरुआत में तो पेरेंट्स और को-टीचर्स को अन्ना पर लगे आरोपों पर यकीन ही नहीं हुआ। कई माता-पिता ने उसे ड्रीम टीचर तक बताया। कॉलीग्स ने कहा कि उन्हें उसका डार्क साइड कभी दिखा ही नहीं। हालांकि, सबूतों ने सारी सच्चाई सामने ला दी। इसके बाद, पीड़ित लड़का लंबे समय तक स्कूल नहीं गया। ऐसी स्थिति में उसकी काउंसलिंग कराने की जरूरत पड़ी। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की काफी चर्चा हुई और लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।