Hindi Newsविदेश न्यूज़s jaishankar was in first row during donald trump oath gives importance to india

डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में दिखी भारत की धमक, पहली कतार में थे जयशंकर; कई नेताओं से मुलाकात

  • डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर पहली ही पंक्ति में बैठे दिखे। इसके अलावा वह डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीब भी नजर आए। साफ था कि ट्रंप प्रशासन वाला अमेरिका भारत को तवज्जो दे रहा है। एस. जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनTue, 21 Jan 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में दिखी भारत की धमक, पहली कतार में थे जयशंकर; कई नेताओं से मुलाकात

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का दौर एक बार फिर से लौट आया है। उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की सोमवार को शपथ ली तो इस मौके पर दुनिया भर से मेहमान जुटे थे, लेकिन भारत को खास तवज्जो दिखाई दी। अमेरिका से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर न्योता आया था और उन्होंने अपने दूत के तौर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भेजा। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर पहली ही पंक्ति में बैठे दिखे। इसके अलावा वह डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीब भी नजर आए। साफ था कि ट्रंप प्रशासन वाला अमेरिका भारत को तवज्जो दे रहा है। एस. जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ समारोह में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां मैं पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर शामिल हुआ, जो गर्व की बात है।' एस. जयशंकर की डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह के दौरान उनकी सरकार के कई मंत्रियों से भी मुलाकात हुई है। इसके अलावा उन्होंने क्वाड देशों की मुलाकात में भी हिस्सा लिया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की अच्छी ट्यूनिंग रही है। माना जा रहा है कि ट्रंप के सत्ता में वापस लौटने से रिश्ते थोड़े और बेहतर होंगे। डोनाल्ड ट्रंप का आतंकवाद जैसे मामलों को लेकर भी सख्त रुख रहा है, जिससे भारत भी समान रूप से पीड़ित है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर का पहुंचना खास रहा।

ये भी पढ़ें:शपथ से पहले पत्नी को किस करने गए डोनाल्ड ट्रंप, बीच में आ गई टोपी; वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हुआ मुकदमा, मस्क वाले DOGE से कनेक्शन
ये भी पढ़ें:शपथ के बाद ऐसा क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप, विरोधी भी खड़े होकर बजाने लगे ताली

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में जो बाइडेन भी पत्नी समेत शामिल हुए तो वहीं अन्य पूर्व राष्ट्रपति भी आए। इनमें बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश शामिल थे। यही नहीं मेटा के मुखिया मार्क जकरबर्ग, जेफ बेजोस जैसे कारोबारी भी शपथ समारोह के गवाह बने। एलन मस्क इस आयोजन के आकर्षण का केंद्र रहे और काफी उत्साहित नजर आए। बता दें कि डोनाल़्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही मेक्सिको से लगती सीमा पर बॉर्डर इमरजेंसी घोषित की है। इसके अलावा मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का भी फैसला लिया है। ड्रग तस्करों को आतंकवादी घोषित किया जाएगा। साफ है कि डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर दिया है और उनका साफ कहना है कि हमारे लिए अमेरिका फर्स्ट की नीति ही अहम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें