शपथ से पहले पत्नी को किस करने गए डोनाल्ड ट्रंप, बीच में आ गई टोपी; वायरल हो रहा वीडियो
- इंटरनेट पर यह वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे अब पता चला कि मेलानिया ने चौड़ी किनारे वाली टोपी क्यों पहनी है।’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को 'एयर-किस' देते देखा जा सकता है। दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से कुछ क्षण पहले का यह वाकया है। दरअसल, जेडी वेंस के बगल में खड़े होने से पहले ट्रंप स्नेह दिखाने के लिए पत्नी मेलानिया के पास जाते हैं। दोनों किस के लिए एक-दूसरे की ओर झुकते हैं मगर ऐसा हो नहीं पाता। मेलानिया की टोपी इतनी बड़ी है कि बीच में रुकावट पैदा कर देती है। वे किस करने से चूक जाते हैं और 'एयर-किस' से ही काम चलाना पड़ाता है।
इंटरनेट पर यह वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर तंज कसते हुए कहा, 'मुझे अब पता चला कि मेलानिया ने चौड़ी किनारे वाली टोपी क्यों पहनी है। इससे वह ट्रंप के चुंबन के प्रयास को विफल कर देती हैं। बड़ी स्मार्ट महिला हैं!' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'ट्रंप मेलानिया को चूमने जा रहे थे लेकिन उनकी टोपी का किनारा बीच में आ गया। यह बड़ा अजीब रहा।' तीसरे व्यक्ति ने चिढ़ाते हुए कहा, 'ट्रंप ने मेलानिया से कहा होगा कि अब वह टोपी मत पहनना। वह उन्हें चूम नहीं पाते हैं।' इसी तरह की कुछ और भी मजेदार टिप्पणियां की गई हैं।
47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने ली शपथ
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग अभी से शुरू होता है। ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के बाद एक जोरदार भाषण में 20 जनवरी के दिन को ‘लिबरेशन डे’ बताया। उन्होंने कहा कि अब अमेरिका के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी और बदलाव बहुत जल्दी आएगा। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना उचित स्थान फिर से प्राप्त करेगा, जिससे देश को पूरी दुनिया की प्रशंसा प्राप्त होगी।’ रिपब्लिकन पार्टी के नेता 78 वर्षीय ट्रंप ने एक ताकतवर नेतृत्व और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति की दृष्टि के साथ व्हाइट हाउस में वापसी की है। उन्होंने आव्रजन, शुल्क और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।