Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump first speech after oath opposition leader also gave standing ovation

शपथ के बाद ऐसा क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप, विरोधी भी खड़े होकर बजाने लगे ताली

  • डोनाल्ड ट्रंप ने जब अवैध घुसपैठ रोकने के लिए मेक्सिको की सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लगाने का ऐलान किया तो उनके विरोधी भी खड़े होकर ताली बजाने लगे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
शपथ के बाद ऐसा क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप, विरोधी भी खड़े होकर बजाने लगे ताली

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेते ही धड़ाधड़ कई फैसले सुना दिए हैं। वह एक के बाद एक फैसलों का ऐलान कर रहे थे और पूरा हॉल तालियों से गूंज रहा था। उनके कई फैसलों पर विरोधी डेमोक्रेट्स भी खड़े होकर ताली बजाते दिखे। दक्षिणी सीमा पर इमर्जेंसी लगाने का ऐलान जब डोनाल्ड ट्रंप ने किया तो डेमोक्रेटिक नेताओं ने भी खड़े होकर ताली बजाई। इसे डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला माना जा रहा है। मेक्सिको की सीमा पर अवैध घुसपैठियों पर कड़ा ऐक्शन लेने का ऐलान किया गया है। यहां सेना तैनात की जाएगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो चुकी है। अमेरिका एक बार फिर महान बनेगा। उनके शपथ ग्रहण के बाद सोशल मीडिया पर भी वाइट हाउस का कवर बदल दिया गया है। इसमें डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर लगी है। इसके अलावा अमेरिका इज बैक लिखा गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही भाषण में चीन का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि वह चीन के कब्जे से पनामा नहर को वापस लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको की खाड़ी को अब अमेरिका के खाड़ी की तौर पर जाना जाएगा। इसके अलावा मेक्सिक के बॉर्डर पर घुसपैठ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगाई को कम करने के सारे प्रयास किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:जो बाइडेन ने आखिरी फैसले में परिवार वालों को दी राहत, कई मामलों में दे गए माफी
ये भी पढ़ें:दुनिया में शांति दूत बनना चाहते हैं ट्रंप, बोले-पनामा लेकर रहेंगे; 15 बड़ी बातें

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश के दुश्मनों से निपटने के लिए सेना को ज्यादा ताकत दी जाएगी। उन्होने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका में अब केवल दो जेंडर होंगे मेल और फीमेल। यानी डोनाल्ड ट्रंप ने एलजीबीटी कम्युनिटी को बहुत बड़ा झटका दिया है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया में एलजीबीटी मुखर हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें किसी भी तरह की मान्यता देने से इनकार कर दिया है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अब अमेरिका की सेना किसी और देश की जंग में नहीं जाएगी।

शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप का जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने स्वागत किया। वहीं अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल के शासन में जो भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है उसे खत्म किया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को सम्मान के साथ विदा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें