Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia Launches 2 Ballistic Missiles over Poltava 41 Killed In Ukraine

यूक्रेन के एक ही शहर पर रूस ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दाग मचाया कोहराम, 41 की मौत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमीर जेलेंस्की ने कहा कि देश के मध्य भाग में किए गए एक रूसी हमले में कम से कम 41 लोग मारे गए और 180 घायल हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और कई लोगों को बचाया भी गया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, कीवTue, 3 Sep 2024 12:57 PM
share Share

रूस-यूक्रेन जंग लगातार भीषण रूप लेता जा रहा है। इसे बीच रूसी सेना ने यूक्रेन के पोल्तवा शहर पर दो-दो बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोलकर कोहराम मचा दिया है। इस हमले में 41 लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमीर जेलेंस्की ने कहा कि देश के मध्य भाग में किए गए एक रूसी हमले में कम से कम 41 लोग मारे गए और 180 घायल हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं, इसलिए खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और कई लोगों को बचाया भी गया है।

सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखते हुए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, "मुझे पोल्तावा में रूसी हमले की प्रारंभिक जानकारी मिली है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने इस क्षेत्र पर हमला किया। उन्होंने एक शैक्षणिक संस्थान और एक नजदीकी अस्पताल को निशाना बनाया, जिससे दूरसंचार संस्थान की एक इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो गई है।"

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों से एक अस्पताल और एक शैक्षणिक संस्थान को निशाना बनाया है इससे संस्थान की एक इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो गई है। इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि अलार्म और घातक मिसाइलों के हमले के बीच का वक्‍त इतना कम था कि लोग बम शेल्‍टर के बाहर ही इसकी चपेट में आ गए। इस वजह से हताहतों की संख्या ज्यादा है।

रूसी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने एक वीडियो संदेश पोस्‍ट कर रूस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “रूस को इस हमले की कीमत जल्द चुकानी पड़ेगी। हम दुनिया के हर उस व्यक्ति से आग्रह करते हैं जिसके पास इस आतंक को रोकने की ताकत है,कि यूक्रेन को अब वायु रक्षा प्रणालियों और मिसाइलों की जरूरत है, स्‍टोरेज में बैठे रहने की नहीं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें