Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Qatar Airways banned carrying pagers and walkie talkies fear of war Hezbollah and Israel

इजरायल का खौफ, इस एयरलाइन ने पेजर्स और वॉकी-टॉकी ले जाने पर लगाया बैन; युद्ध की आशंका

  • पेजर के बाद हिजबुल्लाह सदस्यों के वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटों ने 37 लोगों की जान ले ली है और हजारों लोग घायल हुए हैं। इस बीच कतर एयरवेज ने अपनी फ्लाइट में वॉकी-टॉकी और पेजर ले जाने पर बैन लगा दिया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेरूतThu, 19 Sep 2024 07:07 PM
share Share

लेबनान में इस सप्ताह पेजर, वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में धमाके कर हिजबुल्लाह सदस्यों को निशाना बनाया गया। हिजबुल्लाह ने इसका आरोप अपने कट्टर दुश्मन इजरायल पर लगाया है। पेजर के बाद हिजबुल्लाह सदस्यों के वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटों ने 37 लोगों की जान ले ली है और हजारों लोग घायल हुए हैं। इस बीच कतर एयरवेज ने अपनी फ्लाइट में वॉकी-टॉकी और पेजर ले जाने पर बैन लगा दिया है।

इस घटनाक्रम के बाद कतर एयरवेज ने तुरंत प्रभाव से अपने यात्रियों के लिए नई सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। कतर एयरवेज ने ट्वीट कर कहा, "लेबनान के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से प्राप्त निर्देश के तहत, अब बेरूत रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BEY) से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को पेजर्स और वॉकी-टॉकी अपने साथ ले जाने पर प्रतिबंध है। यह प्रतिबंध चेक-इन और कैरी-ऑन सामान, दोनों पर लागू होगा, और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।"

विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना दशकों पुराने संघर्ष में एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत है। इन धमाकों में पेजर्स और “वॉकी-टॉकी” रेडियो हैंडसेट शामिल थे, जो दो दिनों तक लेबनान और सीरिया में अलग-अलग जगहों पर फटते रहे। हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच तनावपूर्ण संघर्ष काफी समय से चल रहा है। हाल ही में, 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए एक अचानक हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिसमें 41,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच टकराव फिर से तेज हो गया है।

पेजर हमलों ने सारी हदें पार कर दी: हिजबुल्लाह नेता नसरल्ला

लेबनान स्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि संचार उपकरणों के जरिए इस सप्ताह हुआ घातक हमला एक ‘‘गंभीर झटका’’ था, जिसने सारी हदें पार कर दी। नसरल्ला ने यह भी कहा कि समूह और अधिक मजबूत होकर उभरेगा तथा उत्तरी इजरायल में अपने हमले जारी रखेगा। नसरल्ला ने किसी अज्ञात स्थान से वीडियो जारी किया जिसका टेलीविजन पर प्रसारण किया गया।

इस सप्ताह लेबनान और सीरिया में पेजर और अन्य संचार उपकरणों में विस्फोटों के बाद इस बात की आशंका बढ़ रही है कि दोनों पक्षों के बीच 11 महीनों से जारी गोलीबारी एक बड़ी जंग में बदल जाएगी। संचार उपकरणों में विस्फोटों में कम से कम 37 लोग मारे गए और लगभग 3,000 घायल हो गए। नसरल्ला ने कहा कि समूह इसकी जांच कर रहा है कि दो दिन तक इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि यह हमला इजरायल द्वारा किया गया था। नसरल्ला ने कहा, ‘‘हां, हमें बहुत बड़ा और गंभीर झटका लगा है। दुश्मन ने सभी हदें पार कर दी है।’’

नसरल्ला ने कहा कि कि जब तक गाजा में युद्ध जारी रहेगा, हिजबुल्लाह इजरायल की सीमा पर अपने हमले जारी रखेगा। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने सीमा के पास उत्तरी इजराइल में तीन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें से दो हमले ड्रोन से किए गए। वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि ड्रोन बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इजरायली युद्धक विमानों ने बेरूत के ऊपर से उड़ान भरी।

हिजबुल्लाह को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी: इजरायल के रक्षा मंत्री

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिजबुल्लाह को ‘बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ गैलेंट की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हिज्बुल्ला और इजराइल ने एकदूसरे पर हमले किए हैं। हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने लेबनान में बड़े पैमाने पर बमबारी के लिए इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है। गैलेंट ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इजरायल के उत्तरी हिस्से के लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, हिजबुल्लाह को और ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।’’

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें