Record 6618 Americans applied for British nationality in past 12 months after Trump effects अमेरिका को महान बनाने चले ट्रंप, अपने ही लोग छोड़ने लगे देश; कहां मांग रहे नागरिकता?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Record 6618 Americans applied for British nationality in past 12 months after Trump effects

अमेरिका को महान बनाने चले ट्रंप, अपने ही लोग छोड़ने लगे देश; कहां मांग रहे नागरिकता?

पिछले 12 महीनों में 6,618 अमेरिकियों ने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन किया, जो 2004 के बाद का रिकॉर्ड है। ट्रंप के दोबारा चुने जाने और ब्रिटेन के कर सुधारों को इस उछाल का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लंदनSun, 25 May 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका को महान बनाने चले ट्रंप, अपने ही लोग छोड़ने लगे देश; कहां मांग रहे नागरिकता?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के दौरान 'अमेरिका को फिर से महान' बनाने का वादा करते हुए दूसरी बार सत्ता में आए। ट्रंप ने पदभार संभालते ही टैरिफ और अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर कई बड़े कदम उठाए। हालांकि ट्रंप के इन कदमों के बावजूद कई अमेरिकी अपना ही देश छोड़कर जाने लगे हैं। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय (होम ऑफिस) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 12 महीनों में रिकॉर्ड 6,618 अमेरिकी नागरिकों ने ब्रिटिश नागरिकता या अनिश्चितकालीन निवास (इंडेफिनिट लीव टू रिमेन) के लिए आवेदन किया है। यह संख्या 2004 के बाद से सबसे अधिक है, जब से इस तरह के आंकड़ों का रिकॉर्ड रखा जाने लगा। इस उछाल का विशेष रूप से संबंध डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से जोड़ा जा रहा है, जो जनवरी 2025 में शुरू हुआ।

क्यों अमेरिका छोड़ रहे वहां के लोग?

आंकड़ों के अनुसार, 2024 की अंतिम तिमाही में अमेरिकी आवेदनों में 40% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें लगभग 1,700 आवेदन अक्टूबर से दिसंबर के बीच प्राप्त हुए। यह अवधि अमेरिका में नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव और ट्रंप की जीत के साथ मेल खाती है। आप्रवासन वकीलों का कहना है कि ट्रंप के दोबारा चुने जाने और उनकी नीतियों, विशेष रूप से आप्रवासन और सामाजिक मुद्दों पर उनके रुख के कारण, कई अमेरिकी नागरिक ब्रिटेन में वैकल्पिक निवास विकल्प तलाश रहे हैं।

लंदन में विल्सन्स सॉलिसिटर्स के आप्रवासन वकील मुहुंथन परमेश्वरन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, "चुनाव के तुरंत बाद और ट्रंप की विभिन्न घोषणाओं के बाद से हमें अमेरिकी नागरिकों से आवेदन के लिए पूछताछ में वृद्धि देखने को मिली है।" उन्होंने कहा कि कई अमेरिकी, जो पहले से ही ब्रिटेन में रह रहे हैं, अब दोहरी नागरिकता चाहते हैं ताकि भविष्य में उनके पास अमेरिका लौटने का विकल्प न रहने की स्थिति में सुरक्षा हो।

लॉरा डिवाइन इमिग्रेशन की पार्टनर जीना लुचोवा ने इस वृद्धि का कारण अमेरिका में "राजनीतिक माहौल" को बताया। खास तौर पर एलजीबीटीक्यू+ समुदाय और अन्य हाशिए पर मौजूद समूहों ने ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ चिंता जताई है। आप्रवासन वकील डीना मोदी ने कहा, "कई लोगों ने व्यक्त किया है कि उनकी विचारधारा वर्तमान अमेरिकी सरकार से मेल नहीं खाती, और वे अपने और अपने परिवार के कल्याण को लेकर चिंतित हैं। विशेष रूप से समलैंगिक जोड़े डर महसूस कर रहे हैं, क्योंकि कई अमेरिकी राज्यों में समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध की आशंका बढ़ रही है।"

कर सुधारों का प्रभाव

आवेदनों में इस वृद्धि का एक अन्य कारण ब्रिटेन की कर नीतियों में बदलाव भी रहा है। 2024 में, ब्रिटिश सरकार ने गैर-निवासी (नॉन-डोमिसाइल) कर स्थिति को समाप्त कर दिया, जिसके तहत हाई-नेट-वर्थ रखने वाले विदेशी निवासियों को अपनी विदेशी आय पर कर छूट मिलती थी। इस सुधार ने कई धनी अमेरिकियों को ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे भविष्य में ब्रिटेन में रहने या वहां से जाने के विकल्प को सुरक्षित रख सकें।

आप्रवासन विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति विरोधाभासी है, क्योंकि कुछ धनी अमेरिकी कर सुधारों के कारण ब्रिटेन छोड़ने की योजना बना रहे हैं, लेकिन साथ ही वे नागरिकता लेना चाहते हैं ताकि उनके पास भविष्य में लौटने का विकल्प बना रहे।

ये भी पढ़ें:धमकी नहीं सम्मान हो तभी व्यापार... ट्रंप की 50% टैरिफ चेतावनी पर EU का कड़ा रुख
ये भी पढ़ें:Apple के बाद ट्रंप ने Samsung को दी धमकी, कहा- भारत नहीं, US में बनाओ स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें:आपका ही घाटा होगा, यह राजनीति करने की चीज नहीं; ट्रंप के किस कदम पर तमतमाया चीन?
ये भी पढ़ें:ट्रंप सरकार को कोर्ट से झटका, हार्वर्ड में विदेशियों को दाखिला न देने पर रोक

अन्य आंकड़े और रुझान

होम ऑफिस के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 2024 में 5,521 अमेरिकी नागरिकों को ब्रिटेन में स्थायी निवास की अनुमति दी गई, जो 2023 की तुलना में 20% अधिक है। इनमें से अधिकांश आवेदन पति/पत्नी या पारिवारिक संबंधों के आधार पर थे, जबकि एक बड़ा हिस्सा उन लोगों का था जो मूल रूप से कुशल श्रमिक (स्किल्ड वर्कर) वीजा पर ब्रिटेन आए थे।

इसके अलावा, ब्रिटेन में कुल नागरिकता आवेदनों में भी 6% की वृद्धि हुई, जो 2024 में 2,51,000 तक पहुंच गई, जो एक और रिकॉर्ड है। अमेरिकी आवेदकों के अलावा, आयरलैंड में भी नागरिकता के लिए आवेदनों में वृद्धि देखी गई है, जहां उत्तरी अमेरिका के लोगों द्वारा वंश के आधार पर आवेदन 46% बढ़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।