Hindi Newsविदेश न्यूज़Putin enraged by 9 11 style attack on Russia said there many times more devastation Ukraine

यूक्रेन में कई गुना ज्यादा तबाही होगी; 9\11 स्टाइल में रूस पर हुए हमले से भड़के व्लादिमीर पुतिन

  • Russia Ukraine war update: यूक्रेनी ड्रोन्स से रूस के पर 9\11 स्टाइल में हुए हमले से रूसी राष्ट्रपति पुतिन भड़क गए हैं। हमले के बारे में बात करते हुए पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को इस हमले की कीमत चुकानी होगी। यहां जितनी तबाही हुई है इससे कई गुना ज्यादा तबाही यूक्रेन में होगी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

Russia Ukraine war update: यूक्रेन ने रूस की एक बिल्डिंग पर 9\11 स्टाइल में ड्रोन से अटैक किया था। अब इस अटैक को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान सामने आया है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी ड्रोन के हमले से रूस में जितनी तबाही हुई है उससे कई गुना ज्यादा तबाही अब यूक्रेन में मचेगी। यूक्रेन को इस हमले की कीमत चुकानी होगी।

कजान में हुए हमले पर अपनी बात रखते हुए पुतिन ने कहा कि यूक्रेन रूस को कितना भी नष्ट करने की कोशिश करे हम मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। लेकिन मैं एक बात याद दिला देना चाहता हूं कि यूक्रेन अब इससे कई गुना ज्यादा तबाही देखेगा। वहां पर इतनी तबाही मचेगी कि वो अपने किए पर पछतावा करेंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

रूसी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस के शहर कजान में एक बिल्डिंग पर यूक्रेनी ड्रोन्स ने 9\11 स्टाइल में हमला किया है। अमेरिका में ट्विन्स टॉवर पर हुए हमले की ही तरह इस हमले में यूक्रेनी ड्रोन्स सीधे आकर बिल्डिंग से टकरा गए।

ये भी पढ़ें:रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में इमारतों से टकराए ड्रोन, जोरदार धमाका
ये भी पढ़ें:अपने 25 साल के शासनकाल को कैसा मानते हैं पुतिन? रूसी राष्ट्रपति ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:भरोसे लायक नहीं पश्चिमी देश, रूसी सेना प्रमुख ने सुनाया; भारत-चीन को बताया दोस्त

इसी बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन को उसकी इस हिमाकत की कीमत चुकानी होगी। हमने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। यूक्रेनी सेना द्वारा शनिवार और रविवार को छोड़े गए करीब 42 ड्रोन्स को नष्ट कर दिया गया है। मंत्रायल के अनुसार सबसे ज्यादा ड्रोन्स 20 ओरियोल क्षेत्र में नष्ट किए गए। यहां पर एक ड्रोन्स के हमले में तेल टर्मिनल में भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा पूर्वी शहर कुराखोव में यूक्रेनी सेना पर बढ़त हासिल करने के अलावा रूसी सेनाओँ ने उत्तर-पूर्व में आगे बढ़ना जारी रखा। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उनकी सैनिकों ने दो पूर्वोत्तर बस्तियों पर कब्जा कर लिया है। हालंकि कीव ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

दूसरी तरफ ड्रोन्स हमले को लेकर यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि यूक्रेनी हवाई सुरक्षा ने रूस की तरफ से छोड़े गए 103 ड्रोन्स में से 52 को मार गिराया। सेना ने कहा कि रूसी हमले में खेरसॉन, मायकोलाइव,रेर्निहाइव, सुमी, जाइटॉमिर और कीव क्षेत्रों में निजी व्यवसायों और अपार्टमेंट इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें