Hindi Newsविदेश न्यूज़Prediction 2025 Bana Vanga and Nostradamus Predicts Same for this Year Get Shocked

Prediction 2025: बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने की हैं एक जैसी भविष्यवाणी, जानकर हो जाएंगे हैरान!

  • Prediction 2025: नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने जो इस साल के लिए एक जैसी भविष्यवाणी की है, उसमें एक है कि यूरोप में बड़ा युद्ध होगा, जोकि काफी भयावह होने वाला है। मानवता को इससे बहुत नुकसान भी होगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

Prediction 2025: नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सटीक साबित होती रही हैं। बाबा वेंगा भले ही आंखों से देख नहीं पाती थीं, लेकिन भविष्य की कई घटनाओं के बारे में उन्होंने एकदम सही बताया। 9/11 आतंकी हमला, प्रिंसेस डायना की डेथ समेत तमाम घटनाओं की उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। इसी वजह से उन्हें 'बाल्कन का नास्त्रेदमस' भी कहा जाता था। कई ऐसी घटनाएं हैं, जिसके बारे में बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस, दोनों ने ही एक जैसी भविष्यवाणी की है। इसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे।

नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने जो इस साल के लिए एक जैसी भविष्यवाणी की है, उसमें एक है कि यूरोप में बड़ा युद्ध होगा, जोकि काफी भयावह होने वाला है। मानवता को इससे बहुत नुकसान भी होगा। इसके साथ ही, दोनों ने ही प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की है, जिसमें भयानक मौसम की स्थिति और भूकंप शामिल हैं।

2025 के लिए बाबा वेंगा ने क्या भविष्यवाणी की है?

बाबा वेंगा ने कहा है कि इस साल यूरोप में बड़ा युद्ध होगा, जिसमें कई लोगों की मौत हो सकती है। अगला युद्ध दो देशों के बीच होगा, जोकि रूस और यूक्रेन के युद्ध से अलग होगा। इससे इतना ज्यादा विनाश होगा जो पूरे यूरोप पर असर डालेगा। इसके अलावा, बाबा वेंगा ने एलियंस के बारे में भी बताया है। उन्होंने एलियंस के साथ सामना होने और ह्यूमन टेलीपैथी में बढ़ोतरी होने की भविष्यवाणी भी की है। बाबा वेंगा के अनुसार, इंसान टेलीपैथी में महारत हासिल कर लेंगे और इससे बातचीत के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

नास्त्रेदमस ने क्या की है इस साल के लिए भविष्यवाणी?

नास्त्रेदमस ने भी यूरोप के लिए बाबा वेंगा जैसी ही भविष्यवाणी की है। उन्होंने यूरोप में क्रूर युद्ध का अनुमान लगाया है। साथ ही, प्राचीन प्लेग के फिर से उभरने की भी भविष्यवाणी की है। इस बीमारी के उभरने के बाद बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और यह जनसंख्या के लिए बड़ा खतरा बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें