Hindi Newsविदेश न्यूज़New chapter of Iran-Israel war Iran will drop missile at the instigation of China know the whole story

भरा नहीं हमास का दिया जख्म, नेतन्याहू को अब टेंशन देने को तैयार ईरान? चीन ने दे दी बड़ी शह

  • हाल के एक घटनाक्रम को देखें तो ईरान-इजरायल जंग में को फिर से तेज होने के संकेत मिल रहे हैं। इस मोर्च के लिए चीन एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकता है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
भरा नहीं हमास का दिया जख्म, नेतन्याहू को अब टेंशन देने को तैयार ईरान? चीन ने दे दी बड़ी शह

हमास के साथ जंग में सीजफायर हुए अभी कुछ ही घंटे बीते हैं कि अब इजरायल के लिए नया खतरा मंडराने लगा है। हाल के एक घटनाक्रम को देखें तो ईरान-इजरायल जंग में को फिर से तेज होने के संकेत मिल रहे हैं। खबर है कि ईरान को चीन से सोडियम परक्लोरेट की बड़ी खेप की सप्लाई की गई है। इसका इस्तेमाल मिसाइल के ईंधन के रूप में किया जाता है।

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन ईरानी मालवाहक जहाजों के जरिए ईरान को 1000 टन सोडियम परक्लोरेट भेज रहा है। इस रिपोर्ट में दो पश्चिमी देशों के सुरक्षा अधिकारियों से हासिल की गई खुफिया जानकारी को हवाला दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि चीन से ईरान के लिए सुपुर्द किया जाने वाला यह शिपमेंट अगले कुछ हफ्तों में कंटेनर जहाजों- गोल्बन और जैरान के जरिए ईरान के बंदरगाहों पर भेजा जाएगा।

एक नए मोर्चे की आहट तले ईरान ने अपने हथियारों को मजबूत करने और सैन्य क्षमताओं की ताकत दिखाने पर जोर दिया है। ईरान ने मंगलवार को तीन उत्तर-पश्चिमी प्रांतों अर्दबील, पूर्वी अजरबैजान और पश्चिमी अजरबैजान के सीमा रक्षकों की भागीदारी के साथ एक बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू किया।

ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बुधवार को बताया कि ईरान ने मंगलवार को अपने पूर्वी अजरबैजान प्रांत के जोल्फा सीमा क्षेत्र में एक सैन्य अभ्यास शुरू किया। यह क्षेत्र आर्मेनिया और अज़रबैजान की सीमाओं से सटा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, इस अभ्यास का उद्देश्य, तीन उत्तर-पश्चिमी प्रांतों, अर्दबील, पूर्वी अजरबैजान और पश्चिमी अजरबैजान के सीमा बलों के बीच समन्वय को बढ़ाना और उनकी सैन्य क्षमताओं को मजबूत करना है।

जोल्फा सीमा क्षेत्र में आयोजित सैन्य अभ्यास के दौरान ईरान के पुलिस प्रमुख अहमद-रज़ा रदान ने इस आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि यह अभ्यास जोल्फा के सामरिक फायरिंग रेंज में परिचालन तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आयोजित किया गया है। पुलिस प्रमुख ने कहा कि ईरानी सुरक्षा बल सीमा क्षेत्रों में हर प्रकार की गतिविधि पर लगातार नजर बनाए रखते हैं और इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक और ऑप्टिकल सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं।

ईरानी सशस्त्र बलों ने पिछले कुछ दिनों में कई सैन्य अभ्यास किए हैं। सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले सप्ताहों में और भी अभ्यास किए जाएंगे। इन अभ्यासों का उद्देश्य संभावित खतरों के खिलाफ अपनी सैन्य तैयारी को मजबूत करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें