हमास के नेताओं को गाजा से बाहर निकलने का मौका देंगे नेतन्याहू, रखी सिर्फ एक शर्त
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वे हमास के नेताओं को गाजा से बाहर जाने का एक मौका देंगे। इसके लिए नेतन्याहू ने एक शर्त रखी है। इस बीच इजरायली सेना ने गाजा पर हमले जारी रखे हैं।
गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रहे जंग में समझौता होने की संभावना दिन-ब-दिन दूर होती दिख रही है। ईद के दौरान भी गाजा के लोगों पर इजरायल का कहर जारी है। इजरायली सेना के लगातार हमलों से स्थिति बदतर हो चुकी है और आलम है कि फिलिस्तीन के लोग तंग आकर हमास के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन रहे हैं। इन सब के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के सामने एक नया प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव के मुताबिक इजरायल हमास के नेताओं को गाजा से सुरक्षित निकलने की इजाजत देने को तैयार है। हालांकि इसके लिए नेतन्याहू ने एक शर्त रखी है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास कहा है कि नेताओं को गाजा से बाहर निकलने का प्रस्ताव दे सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि इसके लिए समूह को अपने हथियार डालने होंगे। सरकार द्वारा बंधकों को रिहा करने के लिए बातचीत में शामिल नहीं होने की आलोचनाओं को खारिज करते हुए नेतन्याहू ने कहा है कि नए सिरे से शुरू किया गया सैन्य दबाव प्रभावी साबित हो रहा है। नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक में कहा, “हम देख सकते हैं कि हमास की स्थिति कमजोर हो रही है। हमास अगर अपने हथियार डाल देगा तो उनके नेताओं को जाने दिया जाएगा।”
2 महीने बाद टूटा समझौता
इस बीच गाजा पर इजरायल का आक्रमण जारी है। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि युद्ध से विस्थापित फिलिस्तीनियों के लिए बने ठिकानों पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। इनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। यह हमला ईद-उल-फितर के पहले दिन खान यूनिस में हुआ है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच बीते जनवरी में हुआ सीजफायर समझौता 18 मार्च को टूट गया। इजराइल ने गाजा पर एक बार फिर हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोशिश में जुटे मिस्र, कतर और अमेरिका
वहीं मिस्र, कतर और अमेरिका एक बार फिर संघर्ष विराम कराने और इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए कोशिशों में जुटे हैं। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा है कि समूह ने मध्यस्थों द्वारा पेश किए गए नए संघर्ष विराम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हमास ने कहा है कि इसका फैसला अब इजराइल के हाथों में है। वहीं इजरायल ने कहा है कि इस पर विचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।