खेल : फुटबॉल - बार्सिलोना-रियाल मैड्रिड में होगा खिताबी मुकाबला
बार्सिलोना-रियाल मैड्रिड में होगा खिताबी मुकाबला मैड्रिड। बार्सिलोना ने बुधवार को यहां एटलेटिको मैड्रिड

बार्सिलोना-रियाल मैड्रिड में होगा खिताबी मुकाबला मैड्रिड। बार्सिलोना ने बुधवार को यहां एटलेटिको मैड्रिड को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 1-0 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब खिताब के लिए उसका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड से होगा। दोनों के बीच 2013-14 के बाद पहली बार फाइनल खेला जाएगा। तब रियाल मैड्रिड ने खिताब जीता था। बार्सिलोना के लिए फेरान टॉरेस ने पहले हाफ में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण 4-4 से बराबर रहा था। इस तरह बार्सिलोना ने कुल 5-4 से जीत से फाइनल में जगह बनाई। यह चार सत्र में पहला अवसर है जबकि बार्सिलोना फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले रियाल मैड्रिड ने रियाल सोसिदाद को 5-4 के कुल स्कोर से पराजित करके फाइनल में जगह बनाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।