Israel continue bombarding Gaza killing dozens on Eid al Fitr ईद पर नहीं थमा इजरायल का कहर, भारी बमबारी के बीच गाजा में 64 की मौत; दाने-दाने को मोहताज लोग, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel continue bombarding Gaza killing dozens on Eid al Fitr

ईद पर नहीं थमा इजरायल का कहर, भारी बमबारी के बीच गाजा में 64 की मौत; दाने-दाने को मोहताज लोग

  • गाजा में इजरायल के हमले थम नहीं रहे हैं। इजरायल ने ईद के मौके पर भी गाजा में जमकर बमबारी की है, जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच नेतन्याहू ने संघर्षविराम को लेकर हमास के सामने नया प्रस्ताव रखा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
ईद पर नहीं थमा इजरायल का कहर, भारी बमबारी के बीच गाजा में 64 की मौत; दाने-दाने को मोहताज लोग

ईद उल फितर को लेकर दुनिया भर में जश्न का माहौल है। हालांकि गाजा के लोगों के लिए ईद का दिन भी राहत की खबर लेकर नहीं आया है। इजरायल ने ईद के मौके पर भी जंग से त्रस्त गाजा पर हमले जारी रखें। इन हमलों में गाजा में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई है। अलजजीरा ने बताया है कि इजरायल ने अलग-अलग इलाकों पर भीषण बमबारी की है जिसमें दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। वहीं मरने वालों में ईद मनाने के लिए तैयार बच्चे भी शामिल हैं।

हमास ने ईद के मौके पर इजरायली हमलों की जमकर आलोचना की है। हमास ने कहा है कि यह हमले इजराइल की फांसीवादी सोच को दर्शाते हैं। इस बीच रविवार को फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने 14 लापता इमरजेंसी वर्कर्स के शव बरामद किए हैं। समूह ने बताया है कि पिछले सप्ताह गाजा में इजराइली सेना के हमलों में उनकी मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक इन हमलों में इजरायल ने राफाह इलाके में कम से कम पांच रेस्क्यू गाड़ियां को निशाना बनाया ।

इन सब के बीच गाजा के लोगों को आशा की कोई किरण नजर नहीं आ रही है। लोगों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए अनाज तक नहीं है और वे किसी तरह जिंदा रहने की कशिश कर रहे हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्षविराम समझौते को लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को अपने हथियार डाल देने चाहिए और युद्धविराम के अंतिम चरण तक पहुंचने के लिए गाजा की सुरक्षा इजराइल को सौंप देनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।