Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़My dad hates Trump but Trump assassination attempt suspect Ryan Wesley Routh son oran Big claim

पिता को डोनाल्ड ट्रंप से नफरत, लेकिन...संदिग्ध हमलावर का बेटा क्या बोला; कहा-पता भी नहीं वह फ्लोरिडा कब गए

Donald Trump Attack: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने के आरोपी रेयान वेस्ले रूथ के बेटे ने कहा कि उसके पिता ट्रंप से नफरत करते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते। रेयान के बेटे का नाम ओरान रूथ है। ओरान ने कहा कि उसके पिता हिंसक नहीं हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 05:27 AM
share Share

Donald Trump Attack: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने के आरोपी रेयान वेस्ले रूथ के बेटे ने कहा कि उसके पिता ट्रंप से नफरत करते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते। रेयान के बेटे का नाम ओरान रूथ है। ओरान ने कहा कि उसके पिता हिंसक नहीं हैं। इतना ही नहीं, उसको इस बात भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसके पिता के पास बंदूक थी। 35 वर्षीय ओरान ने डेली मेल से कहा कि यह पहली बार है जब उसने ट्रंप के ऊपर हमले की बात सुनी है और उसे भरोसा नहीं हो रहा है कि इसके लिए उसके पिता जिम्मेदार हैं। मीडिया से बातचीत में ओरान ने अपने पिता का बचाव भी किया। उसने यह भी पूछा कि क्या मेरे पिता को गोली लगी है या वह घायल हुए हैं? गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब में रविवार को उनकी हत्या की कोशिश की गई। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम रेयान रूथ है।

रेयान रूथ के बेटे ओरान ने कहा कि उसके पिता डोनाल्ड ट्रंप को बहुत ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। वह उनसे नफरत करते हैं। उसने कहा कि वह खुद भी ट्रंप को पसंद नहीं करता है। लेकिन उसने यह भी कहा कि उसके पिता ऐसा कुछ नहीं करेंगे। ओरान ने यह भी कहा कि उसे इस बात की भी जानकारी नहीं है कि उसके पिता फ्लोरिडा में हैं। रेयान कुछ साल पहले फ्लोरिडा आए थे और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यहां रह रहे थे। ओरान ने यह भी बताया कि उसकी अपने पिता से बनती नहीं है और दोनों के बीच दूरी है। हालांकि उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि ऐसा क्यों है। उसने दावा किया कि उसके पिता कोई हिंसक व्यक्ति नहीं हैं। वह एक मेहनती व्यक्ति हैं और शानदार इंसान हैं। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी काम किया है।

जब ओरान से पूछा गया कि क्या उसे पता था कि उसके पिता के पास बंदूक है? इस पर उसने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ओरान के मुताबिक वह बस इतना जानता है कि उसके पिता एक जनरल कांट्रैक्टर हैं जो हवाई में छोटे घर बनाते हैं। इससे पहले वह एक रूफिंग कंपनी के मालिक थे। गौरतलब है कि ट्रंप जहां खेल रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर छिपकर बैठे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने देखा कि करीब 400 गज की दूरी पर झाड़ियों के बीच से एक राइफल की नाल दिख रही थी। पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि एक एजेंट ने गोली चलाई, जिसके बाद वहां मौजूद बंदूकधारी राइफल वहीं फेंककर एक एसयूवी में सवार होकर भाग गया।

अधिकारियों के मुताबिक राइफल के साथ दो बैकपैक, निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक दूरबीन और एक कैमरा भी मिला है। बाद में उस व्यक्ति को पास की एक काउंटी में अधिकारियों ने पकड़ लिया। मार्टिन काउंटी के शेरिफ विलियम स्नाइडर के अनुसार, उस व्यक्ति का व्यवहार शांत और संतुलित था तथा जब उसे रोका गया तो उसने यह भी नहीं पूछा कि उसे क्यों रोका गया है। ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजे एक ईमेल में कहा कि मेरे आस-पास गोलीबारी की आवाजें आ रही थीं, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें नियंत्रण से बाहर हो जाएं, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं सुरक्षित और ठीक हूं। उन्होंने लिखा कि मुझे कोई चीज नहीं रोक सकती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें