Hindi Newsविदेश न्यूज़Jill Biden received most expensive gift from PM Modi diamond worth 20 thousand dollars

जो बाइडन की पत्नी को सबसे महंगा गिफ्ट पीएम मोदी ने दिया, 17 लाख का हीरा किया भेंट

  • मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, पीएम मोदी की ओर से भेंट किया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में रखा गया है। राष्ट्रपति और प्रथम महिला को मिले दूसरे उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं।

Niteesh Kumar भाषाFri, 3 Jan 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले। इनमें सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिल बाइडन को दिया 20 हजार अमेरिकी डॉलर (17,14,482 रुपये) का हीरा है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वार्षिक लेखा-जोखा में यह जानकारी निकलकर सामने आई। इसके अनुसार, पीएम मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है। इसके अलावा बाइडन परिवार को यूएस में यूक्रेन के राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रोच’ और मिस्र के राष्ट्रपति व प्रथम महिला से 4,510 अमेरिकी डॉलर का ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटो एल्बम भी मिली।

ये भी पढ़ें:‘बड़ी तबाही का था प्लान, हमलावर ने लगाए थे IED’, न्यू ऑरलियंस अटैक पर बाइडन
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले यूक्रेन की बड़ी मदद कर गए बाइडन, देंगे करोड़ों डॉलर

मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, पीएम मोदी की ओर से भेंट किया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में रखा गया है। राष्ट्रपति और प्रथम महिला को मिले दूसरे उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को स्वयं कई महंगे उपहार मिले। दक्षिण कोरिया के वर्तमान में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल ने 7,100 अमेरिकी डॉलर का फोटो एल्बम गिफ्ट किया। मंगोलियाई प्रधानमंत्री ने 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति दी है। ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा मिला है। इजराइल के राष्ट्रपति से 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर का कोलाज शामिल हैं।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का भारत दौरा

संघीय कानून के अनुसार, कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक है। गौरतलब है कि भारत-अमेरिका पहल आईसीईटी का जायजा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अगले हफ्ते भारत की यात्रा करने की संभावना है। ICET आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर, बॉयो टेक्नोलॉजी और रक्षा नवाचार जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में ऐतिहासिक पहल का प्रतिनिधित्व करता है। सुलिवन का दौरान अमेरिका के निवर्तमान बाइडन प्रशासन की ओर से नई दिल्ली की अंतिम उच्चस्तरीय यात्रा होगी। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण 20 जनवरी को होगा। सुलिवन 6 जनवरी को दिल्ली में होंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ चर्चा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें