राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले यूक्रेन की बड़ी मदद कर गए बाइडन, 2.5 बिलियन डॉलर देने का ऐलान
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि सभी दीर्घकालिक यूएसएआई फंड अब खर्च हो चुके हैं। साथ ही, वह ऑफिस छोड़ने से पहले बाकी सभी ड्रॉडाउन मनी का पूरा उपयोग करना चाहते हैं।
रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन के लिए अमेरिका ने फिर मदद का हाथ बढ़ाया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि यूएस यूक्रेन को लगभग 2.5 बिलियन डॉलर और हथियार भेजेगा। अमेरिकी प्रशासन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय संभालने से पहले कीव को मजबूती देना चाहता है। रूस से लड़ने में मदद के लिए संसाधन मुहैया कराने का काम तेजी से चल रहा है। ताजा पैकेज में राष्ट्रपति के ड्रॉडाउन अथॉरिटी का 1.25 बिलियन डॉलर शामिल है, जिससे सेना को युद्ध के मैदान में तेजी से हथियार पहुंचाने की इजाजत मिलती है। इसके अलावा, यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल (USAI) के तहत करार पर रखा जाने वाला 1.22 बिलियन डॉलर का हथियार पैकेज भी है।
जो बाइडन ने कहा कि सभी दीर्घकालिक यूएसएआई फंड अब खर्च हो चुके हैं। साथ ही, वह ऑफिस छोड़ने से पहले बाकी सभी ड्रॉडाउन मनी का पूरा उपयोग करना चाहते हैं। बाइडन ने बयान जारी करके कहा, 'मैंने अपने प्रशासन को निर्देश दिया है कि यूक्रेन को जितनी जल्दी हो सके उतनी सहायता जारी की जाए। अमेरिका कार्यालय में मेरे शेष समय तक युद्ध में यूक्रेन को मजबूत करने के लिए लगातार काम करना जारी रखेगा।'
'रूसी सेना से लड़ाई में अपने 1400 सैनिक खोए'
गौरतलब है कि यूक्रेन ने पिछले दिनों रूसी सेना के साथ लड़ाई में अपने 1,400 सैनिक खो दिए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन ने रूस के सेंटर समूह के साथ झड़प में 480 से अधिक सैनिकों को खो दिया, जिसने 11 यूक्रेनी जवाबी हमलों को विफल कर दिया। रूसी सेना के जैपाद समूह ने चार जवाबी हमलों को विफल कर दिया और 420 यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया। रूस के वोस्तोक समूह की सेनाएं दुश्मन की रेखाओं के साथ आगे बढ़ती रहीं, पिछले दिनों कीव ने 170 सैनिकों को खो दिया। दक्षिणी समूह ने दो जवाबी हमलों को विफल कर दिया और 220 यूक्रेनी सैनिकों को खत्म कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।