Hindi Newsविदेश न्यूज़Israeli hostages in Gaza are losing patience trying to commit suicide

गाजा में इजरायली बंधकों का टूटने लगा सब्र, आत्महत्या करने की कर रहे कोशिश

  • israel hamas war: एक साल से ज्यादा समय से गाजा में बंधक इजरायली नागरिकों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। संगठन ने दावा किया है कि उनके पास बंधक एक नागरिक ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन समय रहते उसके पास मेडीकल सहायता पहुंची और उसे बचा लिया गया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on

7 अक्टूबर 2023 के दिन हमास के आतंकवादियों ने हमला करके कई इजरायली नागरिकों को अपना बंधक बना लिया था। इस हमले के दौरान हमास ने हैवानियत दिखाते हुए हजार से ज्यादा लोगों को जान से मार दिया था, जबकि 251 नागरिकों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गया। इन नागरिकों को छुड़ाने के लिए इजरायल ने अगले ही दिन से युद्ध छेड़ दिया लेकिन आज एक साल से ज्यादा समय के बाद और गाजा को लगभग पूरी तरह से बर्बाद करने के बाद भी इजरायल अपने कई नागरिकों को छुड़ाने में सफल नहीं हो पाया।

हाल में गाजा में इजरायली नागरिकों को बंधक बनाने वाले संगठन इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह ने दावा किया है कि उसके पास बंधक एक इजरायली नागरिक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। अल कुद्स ब्रिग्रेड के प्रवक्ता ने बंधक की पहचान बताए बिना जानकारी दी कि उसने खुद की जान लेने की कोशिश की थी लेकिन मेडीकल टीम ने समय पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली। कुद्स फोर्स के प्रवक्ता अबू हमला ने कहा, "बंधक ने तीन दिन पहले अपनी मनौवैज्ञानिक स्थिति की वजह से आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि उसे बचा लिया गया। इजरायली पीएम नेतन्याहू की सरकार ने बंधकों की रिहाई के लिए नई शर्ते थोप दी हैं, जिसकी वजह से इनकी रिहाई में देर हो रही है।"

अबू हमजा ने कहा कि इजरायल के साथ पहले जो समझौता हुआ था उसमें इस व्यक्ति को भी अन्य बंधकों के साथ रिहा किया जाना था, लेकिन फिर वह नहीं हो सका। हालांकि हमजा ने किस समझौते के तहत ऐसा होना था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

ये भी पढ़ें:युद्ध के बीच IDF में बढ़ रहे सुसाइड केस, चिंतित नेतन्याहू ने खुद संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें:इजरायली रक्षा मंत्री रहे गैलेंट का संसद से इस्तीफा, PM नेतन्याहू को क्यों विरोध

आंतकवादी समूह की तरफ से किए गए इस दावे पर फिलहाल इजरायल की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। इजरायली आकंड़ों के मुताबिक पिछले साल हमास और अन्य आतंकवादी समूहों ने हमला करके करीब 1200 नागरिकों की हत्या कर दी थी, जबकि करीब 251 लोगों को बंधक बना लिया था।

इजरायली सेना ने हमास की तरफ से किए गए इस हमले के बाद गाजा पट्टी पर धावा बोल दिया। युद्ध को रोकने के लिए इजरायल सरकार ने हमेशा ही बंधकों को रिहा करने की शर्त रखी है। लेकिन हमास और अन्य संगठनों की तरफ से इजरायल की इस मांग को स्वीकार करने से इनकार कर दिया गया। उन संगठनों का मानना है कि बंधकों का उनके पास होना उनकी सुरक्षा की गारंटी है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हमास का पूर्व चीफ याह्या सिनवार अपने आसपास इजरायली बंधकों को रखता था, जिससे इजरायली सेना उस पर हमला न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें