Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel PM Netanyahu travels to US to discuss Gaza ceasefire with Donald Trump

नेतन्याहू का मिशन US शुरू, ट्रंप खुद करेंगे मेहमान नवाजी; गाजा समझौते के अगले चरण पर बनेगी बात?

  • इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए सोमवार को अमेरिका रवाना हो गए हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गाजा युद्धविराम के दूसरे चरण को लेकर बातचीत होने की उम्मीद है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
नेतन्याहू का मिशन US शुरू, ट्रंप खुद करेंगे मेहमान नवाजी; गाजा समझौते के अगले चरण पर बनेगी बात?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुप्रतीक्षित मुलाकात के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को बताया है कि हमास के साथ हुए इस युद्धविराम समझौते के अगले चरण पर सोमवार को बातचीत हो सकती है। वहीं यह उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को वाइट हाउस में नेतन्याहू की मेजबानी करेंगे। यह मुलाकात इसीलिए भी खास है क्योंकि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यह किसी विदेशी नेता के साथ ट्रंप की पहली बैठक होगी। गौरतलब है कि पिछले महीने हमास और इजरायल के बीच सीजफायर करवाने का श्रेय ट्रंप ने ही लिया है जिसके बाद पूरी दुनिया की निगाहें इस मुलाकात पर टिकी हैं।

नेतान्याहू के दौरे पर बातचीत करते हुए ट्रंप ने बताया, "नेतन्याहू मंगलवार को आ रहे हैं और मुझे लगता है कि हम कुछ बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं।" वहीं नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया है कि पीएम सोमवार को ट्रंप के मिडिल-ईस्ट दूत स्टीव विटकॉफ के साथ युद्धविराम के दूसरे चरण की शर्तों पर चर्चा शुरू करेंगे। बता दे कि इस सीजफायर समझौते के पहले चरण में इजरायल ने 33 इजरायली बंदियों के बदले लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर सहमति जताई है।

नेतन्याहू ने क्या कहा?

इस दौरे पर जाने से पहले तेल अवीव हवाई अड्डे पर बोलते हुए इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ हमास पर जीत, हमारे सभी बंधकों की रिहाई और मिडिल ईस्ट में ईरानी आतंकवादी धुरी से निपटने पर चर्चा होगी।” शपथ ग्रहण के बाद पहले विदेशी नेता से मुलाकात के सवाल पर नेतन्याहू ने कहा, “मुझे लगता है कि यह इजरायल और अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी का प्रमाण है।”

ये भी पढ़ें:बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी भी उनके चलते मुश्किल में घिरीं, आपराधिक जांच शुरू
ये भी पढ़ें:बेंजामिन नेतन्याहू ने रिटायर्ड अधिकारी को बनाया सेना प्रमुख, गाजा से पुराना नाता
ये भी पढ़ें:सीजफायर के बावजूद नेतन्याहू की सेना का कहर, लेबनान में हमास के ठिकाने तबाह

युद्धविराम के भविष्य को लेकर उठे सवाल

इस बीच इस युद्धविराम के भविष्य को लेकर भी कई सवाल भी उठ रहे हैं। ट्रंप और नेतन्याहू की इस मुलाकात के बाद कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। नेतन्याहू पर उनके ही कई मंत्री पहले चरण के बाद समझौते को निरस्त करने और गाजा पर हमले फिर से शुरू करने का दबाव बना रहे हैं। वहीं ट्रंप ने युद्ध के स्थायी अंत की संभावना पर मिले-जुले संकेत दिए हैं। शपथ ग्रहण के बाद जब ट्रंप से गाजा में युद्धविराम कायम रहने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि वे इसे लेकर पक्का जवाब नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "यह हमारा युद्ध नहीं है। यह उनका युद्ध है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें