Hindi Newsविदेश न्यूज़retired major general new army chief of israel was head of gaza operation

बेंजामिन नेतन्याहू ने रिटायर्ड अधिकारी को बनाया सेना प्रमुख, गाजा से है पुराना नाता

  • इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रिटायर्ड मेजर जनरल एयाल जमीर को अपना नया सेना प्रमुख नियुक्त किया है। सदर्न कमांड के चीफ रहने के दौरान उन्होंने गाजा से संबंधित ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 07:22 AM
share Share
Follow Us on
बेंजामिन नेतन्याहू ने रिटायर्ड अधिकारी को बनाया सेना प्रमुख, गाजा से है पुराना नाता

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना की कमान एक रिटायर्ड मेजर जनरल को सौंप दी है। नेतन्याहू ने सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी के इस्तीफे के बाद अब रिटायर्ड मेजरल जनरल एयाल जमीर को नया सेना प्रमुख नियुक्त किया है। बता दें कि पिछले महीने हालेवी ने 7 अक्टूबर के हमास के हमले को ना रोक पाने की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। हमास और इजरायल के बीच सीजफायर की डील होने के दो दिन बाद ही उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।

शनिवार को नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से ऐलान किया गया कि मेजर जनरल एयाल जमीर के नाम पर रक्षा मंत्री कात्ज और पीएम नेतन्याहू में सहमति बन गई है। 59 साल के जमीर साल 2023 से ही रक्षा मंत्रालय के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। उनकी जगह हालेवी को सेना प्रमुख बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने सेवा से रिटायरमेंट ले ली थी। 2021 तक वह सेना में दूसरे नंबर के पद पर थे। उससे भी पहले वह सदर्न कमांड के हेड थे जो कि गाजा के मामलों को देखता था।ऐसे में कहा जा सकता है कि उनका गाजा से पुराना नाता है।

सदर्न कमांड के हेड रहते हुए जमीर ने हमास की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। उन्होंने गाजा से इजरायल तक बनाई जाने वाली सुरंगों का पता लगाकर उनको ध्वस्त करवा दिया था। ऐसे में उन्होंने काफी पहले ही इजरायल पर होने वाले बड़े हमले को रोकने में कामयाबी हासिल की थी। बताया गया था कि आर्मी की टॉप पोस्ट के लिए दो और नामों पर विचार किया जा र हा था। इसमें मेजर नजरल आमर बराम और आईडीएफ के डेप्यूटी चीफ मेजर जनरल तामिर यादेई का नाम शामिल था। लेकिन नेतन्याहू ने रिटायर्ड मेजर जनरल पर भरोसा जताया।

हालेवी ने इस्तीफा देते हुए कहा था, मैं खुदको 7 अक्टूबर के हमले को ना रोक पाने का जिम्मेदार मानता हूं। उनके इस्तीफे के बाद सदर्न कांड के हेड मेजर जनरल यारोन फिनकलमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। वहीं जमीर को सेना प्रमुख बनाए जाने के बाद हालेवी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें