समझौता खत्म होने से पहले बरसा इजरायल, लेबनान में हमास के एक और कमांडर को उड़ाया
- पिछले साल नवंबर में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच लेबनान में हुए संघर्षविराम समझौते की समय सीमा खत्म होने वाली है। समझौता खत्म होने के एक दिन पहले इजरायल ने लेबनान में हमास के एक कमांडर को मार गिराया है।
इजरायल ने सोमवार को लेबनान में हमास के एक और टॉप कमांडर को मार गिराया है। इजरायली सेना ने बड़ा हमला करते हुए इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम की समय सीमा खत्म होने के एक दिन पहले दक्षिणी लेबनान के सिंडोन में हमास के कमांडर मोहम्मद शाहीन को मार गिराया। इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। सेना ने कहा है कि हमास के कमांडर इजरायल पर हमला करने की कोशिश में थे इसीलिए उनकी तरफ से यह कदम उठाया गया है।
सोमवार को सेना ने एक बयान में कहा, "मोहम्मद शाहीन लेबनानी क्षेत्र से इजरायल के लोगों के खिलाफ हमलों की योजना बना रहा था। यह हमला ईरान द्वारा निर्देशित और वित्तपोषित था।” इसमें आगे कहा गया, "शाहिन आतंकवादी संगठन का मास्टरमाइंड था और पूरे जंग के दौरान इजरायल के लोगों को निशाना बनाने वाले हमलों के लिए जिम्मेदार था।" वहीं लेबनान ने इस ड्रोन हमले में एक नागरिक के मारे जाने की पुष्टि की है।
बता दें कि यह ड्रोन हमला इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम समझौते द्वारा तय की गई समय सीमा से एक दिन पहले हुआ है। लेबनान में करीब 14 महीने तक चली जंग के बाद दोनों पक्षों के बीच पिछले साल नवंबर में युद्धविराम समझौते पर सहमति बनी थी। अमेरिका की मध्यस्थता में किए गए युद्ध विराम समझौते में इजरायल को दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना पूरी तरह से वापस लेने के लिए 60 दिन का समय दिया गया था। वहीं लेबनान के अंदर पांच चौकियों पर अपने सैनिकों को बनाए रखने के इजरायल की अपील के बाद समय सीमा को 18 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।