युद्धविराम की चर्चा के बीच गाजा में इजरायली हमलों की रफ्तार तेज, कई लोगों की मौत
- Israel hamas war updates: संघर्षविराम की चर्चा के बीच इजरायली सेना ने गाजा में हमलों की रफ्तार तेज कर दी है। फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों की वजह से करीब 62 लोगों की मौत हो गई।
हमास और युद्ध के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों ही तरफ से बातचीत जारी है। दोनों ही पक्षों के लोग मध्यस्थों के साथ अपने-अपने मुद्दों को रखकर इस संघर्ष को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन इस बीच इजरायली सेना पीछे हटने के मूड में नजर नहीं आ रही है। फिलिस्तीनी चिकित्सकों के मुताबिक शनिवार को तड़के इजरायली वायुसेना ने गाजा पर जमकर बमबारी की। इस इजरायली हमले में करीब 12 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में पूरे गाजा में इजरायली हमलों से करीब 62 लोगों की मौत हो चुकी है।
इजरायली सेना ने भी अपने इस ऑपरेशन को लेकर बयान जारी किया। सेना ने कहा कि बलों ने एन्क्लेप के उत्तरी किनारे पर बैत हनौन शहर पर अपना अभियान जारी रखा है। इस शहर में हमारी सेना पिछले तीन महीने से काम कर रही है। शनिवार को हमने हमास के एक सैन्य परिसर को नष्ट कर दिया। फिलिस्तीनी मेडीकल ऑफिसर के मुताबिक शनिवार को सेंट्रल गाजा में भी एक हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को इजरायली फोर्स ने अपना कहर जारी रखा ही हुआ था। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस युद्ध में अब तक कुल 45,717 फिलिस्तीनी नागरिकों की जान जा चुकी है।
इजरायली सेना ने कहा कि हमला करने से पहले हमने इस इलाके को खाली करने को कहा था। नागरिकों को इस वॉर्निंग को सही मानकर मानवीय क्षेत्रों में चले जाना चाहिए। हमारे सैनिक लगातार यहां पर हमास के लड़ाकों से जूझ रहे हैं। हमें यहां पर कई जगह पर हथियारों के भंडार मिले हैं और कई ठिकानों की तलाश जारी है।
इस लड़ाई की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 से हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल की सीमा के अंदर घुसकर करीब 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि 251 लोगों को बंदी बनाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर हमला बोल दिया। फिलहाल दोनों ही पक्ष संघर्षविराम को लेकर कतर में मध्यस्थों के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।