हमास से इजरायल को करनी पड़ी 1 के बदले 30 वाली डील, सीजफायर में हर वीक छूटेंगे सिर्फ 3 बंधक
- नेतन्याहू ने हमास पर अंतिम समय में कुछ शर्तों से पीछे हटने का आरोप लगाया था, लेकिन अब गुड न्यूज आई है। इससे माना जा रहा है कि हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम समझौता लागू हो जाएगा। कैबिनेट में भी अब इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। यह सीजफायर अमल में आया तो मध्य पूर्व में लंबे समय बाद शांति होगी।
इजरायल और हमास के बीच लंबे समय तक चली अगर-मगर के बाद सीजफायर हो गया है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर डील को मंजूरी दे दी है और अब कैबिनेट से भी इसे पारित किया जाएगा। इस मामले में गुरुवार को पसोपेश की स्थिति पैदा हो गई थी, जब नेतन्याहू ने कहा कि अभी सीजफायर नहीं हुआ है। उन्होंने हमास पर अंतिम समय में कुछ शर्तों से पीछे हटने का आरोप लगाया था, लेकिन अब गुड न्यूज आई है। इससे माना जा रहा है कि हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम समझौता लागू हो जाएगा। कैबिनेट में भी अब इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। यह सीजफायर अमल में आया तो मध्य पूर्व में लंबे समय बाद शांति होगी। आइए जानते हैं, हमास और इजरायल के बीच सीजफायर डील में क्या-क्या...
- शुरुआती सीजफायर 6 सप्ताह का होगा। इस दौरान इजरायल की फोर्सेज सेंट्रल गाजा से वापस लौटेंगी। इसके अलावा उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों की वापसी होगी।
- इस डील के तहत मानवीय सहायता की सामग्री वाले 600 ट्रकों को गाजा में एंट्री की परमिशन दी जाएगी। इनमें से 50 ट्रकों में ईंधन रहेगा।
- हमास के पास अब भी 33 लोग बंधक हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमास का कहना है कि वह सीजफायर डील के तहत हर सप्ताह तीन लोगों को छोड़ेगा।
- अपने एक नागरिक के बदले में इजरायल ने 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर सहमति जताई है।
- सीजफायर का पहला चरण 6 सप्ताह यानी 42 दिन का होगा। इस अवधि में हमास ने हर सप्ताह तीन इजरायलियों को छोड़ने पर सहमति जताई है। वहीं इजरायल सप्ताह में 90 फिलिस्तीनी छोड़ेगा।
- सीजफायर के दूसरे चरण पर वार्ता पहले राउंड के 16वें दिन के बाद से शुरू होगी। इसमें तय होगा कि बचे हुए लोगों को कैसे छोड़ जाएगा। हमास का कहना है कि वह सारे बंधकों को तभी छोड़ेगा, जब इजरायल का एक-एक सैनिक गाजा से निकल जाए।
- तीसरे चरण में सभी शवों को भी वापस लौटाया जाएगा। इसके अलावा गाजा में पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस तरह तीन राउंड में सीजफायर की डील पूरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।