Hindi Newsदेश न्यूज़CONG reached SC in support of the place of worship law Israel did not stop even after the agreement top 5 news

पूजा स्थल कानून के समर्थन में SC पहुंची कांग्रेस, समझौते के बाद भी नहीं रुका इजरायल; टॉप 5 न्यूज

  • Top 5 news today: पूजा स्थल कानून 1991 के समर्थन में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सीजफायर डील के बाद भी इजरायल के गाजा के ऊपर हमले जारी है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक सीजफायर समझौते के बाद भी इजरायल की तरफ से हमले किए गए, जिसमें 72 लोगों की जान चली गई।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस पार्टी ने 1991 के पूजा स्थल कानूनों के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि देश के सामाजिक ताने बाने को सुरक्षित रखने के लिए यह कानून जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ सीजफायर डील के बाद भी गाजा में इजरायली सेना द्वारा हमले जारी है। हाल में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक डील के बाद भी इजरायली सेना ने गाजा में हमला किया इसमें 72 लोगों की मौत हो गई।

देश-दुनिया की 5 बड़ीं खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ..

पूजा स्थल कानून के समर्थन में SC पहुंची कांग्रेस, BJP नेता की PIL अर्जी का विरोध

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 1991 के पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) कानून के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं का विरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस ने इस कानून की संवैधानिक वैधता के खिलाफ भाजपा नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर जनहित याचिका (PIL) में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है और कहा है कि देश की धर्मनिरपेक्षता के लिए यह कानून जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर..

जंग अभी बाकी! सीजफायर के ऐलान के बाद इजरायल ने 72 को मारा, क्या बोले नेतन्याहू

इजरायल और हमास के बीच आज सुबह ही सीजफायर का ऐलान हुआ था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जंग अब भी बाकी है। इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इजरायल ने सीजफायर के ऐलान के बाद भी 72 लोगों का कत्ल कर दिया है। यह हमले आज ही हुए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में इजरायल पर 81 लोगों के कत्ल का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर..

हाईकोर्ट से BPSC को झटका, फैसले तक रिजल्ट पर रोक, दो हफ्ते में जवाब मांगा

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने और गड़बड़ी की शिकायत को लेकर दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। बिहार लोक सेवा आयोग को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने फैसले तक 70वीं बीपीएससी पीटी रिजल्ट पर रोक लगा दी है। आयोग से 12 दिनों में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी। पढे़ें पूरी खबर..

सैफ पर चाकू से हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, भागते हुए CCTV में कैद

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर सामने आई है। यह बांद्रा स्थित सैफ के फ्लैट 'सतगुरु शरण' की सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। तस्वीर में संदिग्ध को बिल्डिंग की सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। पुलिस ने इसे सार्वजनिक कर संदिग्ध की पहचान करने और उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हमलावर ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार होने के लिए फ्लैट की सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। उसकी तस्वीर छठे फ्लोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को उसकी पहचान करने में मदद मिली है। पढ़ें पूरी खबर..

पेन और पेपर मोड में होगी नीट यूजी परीक्षा, एक ही दिन और सिंगल शिफ्ट में एग्जाम

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी कर, यह जानकारी दी है कि नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड (OMR) माध्यम से आयोजित किया जाएगा। नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर..

अगला लेखऐप पर पढ़ें