Hindi Newsविदेश न्यूज़Iran displays Russian made defence systems in military exercise amid trump netanyahu meeting

ट्रंप-नेतन्याहू की मुलाकात पर ईरान का दहला, दुश्मनों को दिखाई रूसी हथियारों की ताकत

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल में मुलाकात कर ईरान के खिलाफ जहर उगला है। अब ईरान ने इसका जवाब देते हुए दोनों देशों को रूसी हथियारों की ताकत दिखाई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप-नेतन्याहू की मुलाकात पर ईरान का दहला, दुश्मनों को दिखाई रूसी हथियारों की ताकत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हाल ही में हुई मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहीं। इस दौरान ट्रंप ने गाजा पर कब्जा करने की इच्छा जता दी जिसे लेकर मुस्लिम देशों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। वहीं दोनों नेताओं ने इस मुलाकात के दौरान ईरान के खिलाफ भी जहर उगला। हाल ही में ट्रंप ने ईरान पर भारी दबाव बनाने वाले आदेश पर भी दस्तखत किए हैं। अब ईरान ने बुधवार को एक बड़े मिलिट्री एक्सरसाइज का आयोजन कर इन सब सवालों के जवाब देने की कोशिश की है। इस दौरान ईरान ने अमेरिका और इजरायल को रूसी हथियारों की ताकत भी दिखाई।

बुधवार को हुए इस सैन्य अभ्यास में ईरान ने रूस में बनी लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस सिस्टम का प्रदर्शन किया। ईरान के सरकारी टीवी ने बुधवार को बताया कि इस ऑपरेशन में ईरान की लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली बावर-373 और रूस निर्मित S-300 मिसाइलों नें काल्पनिक दुश्मनों को नेस्तनाबूत कर दिया।

इस मिलिट्री एक्सरसाइज के जरिए ईरान ने इजरायल को भी संदेश देने की कोशिश की है। इससे पहले इजरायल ने बीते अक्टूबर में ईरान पर प्रत्यक्ष हमले कर कहा था कि उसने इजरायल की डिफेंसिव क्षमताओं को बेहद कमजोर कर दिया है। बता दें कि पिछले साल 26 अक्टूबर को इजरायल ने तेहरान और पश्चिमी ईरान के पास ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इससे पहले ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था जिसके बाद तनाव चरम पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:गाजा पर कब्जे करेगा अमेरिका; नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ट्रंप का बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें:ईरान से एक बूंद तेल निर्यात नहीं होने देंगे ट्रंप, क्या है अमेरिका का नया प्लैन
ये भी पढ़ें:हत्या की कोशिश की तो पूरा ईरान खत्म हो जाएगा, डोनाल्ड ट्रंप की सीधी धमकी

इस बीच ट्रंप और नेतन्याहू ने अपनी बैठक के दौरान ईरान के परमाणु विस्तार के कार्यक्रम पर चेतावनी दी है। दोनों नेताओं ने कहा है कि ईरान को किसी भी हालत में परमाणु हथियार विकसित करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। वहीं ट्रंप ने मंगलवार को ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने वाले अभियान को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी जिससे ईरान का तेल निर्यात प्रभावित हो सके और ईरान को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें