Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald trump warns Iran would be obliterated if it assassinates him

हत्या की कोशिश की तो पूरा ईरान खत्म हो जाएगा, डोनाल्ड ट्रंप की सीधी धमकी

  • पेन्सिलवेनिया में हुई रैली से पहले ईरान की धमकी के चलते डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उस रैली में ट्रंप के कान में गोली लगी थी। हालांकि, अधिकारियों ने तब यह भी कहा था कि वह नहीं मानते कि इस हत्या के प्रयास में ईरान का हाथ है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
हत्या की कोशिश की तो पूरा ईरान खत्म हो जाएगा, डोनाल्ड ट्रंप की सीधी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खुली धमकी दे दी है। ट्रंप का कहना है कि अगर ईरान उनकी हत्या की कोशिश करता है, तो पूरा देश को खत्म कर देंगे। साथ ही कहा कि उन्होंने अपने सलाहकारों को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। मंगलवार को अमेरिका ने संकेत दिए हैं कि परमाणु हथियार तैयार करने के आरोपों को लेकर वह ईरान पर दबाव की नीति लागू करने की योजना बना रहे हैं।

तेहरान पर अधिक से अधिक दबाव डालने के आदेश पर ट्रंप ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा, 'अगर वो ऐसा करते हैं, तो वो पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे...। कुछ भी नहीं बचेगा।' खबर है कि साल 2020 में ट्रंप ने स्ट्राइक के निर्देश दिए थे, जिसमें ईरान के इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स के नेता कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। अधिकारी लंबे समय से ट्रंप और अन्य के खिलाफ ईरान की धमकियों पर नजर रख रहे हैं।

पेन्सिलवेनिया में हुई रैली से पहले ईरान की धमकी के चलते ट्रंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उस रैली में ट्रंप के कान में गोली लगी थी। हालांकि, अधिकारियों ने तब यह भी कहा था कि वह नहीं मानते कि इस हत्या के प्रयास में ईरान का हाथ है। नवंबर में भी न्याय विभाग ने ऐलान किया था कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप के मारने की ईरान की साजिश को फेल कर दिया था।

विभाग ने ईरान के अधिकारियों पर 51 साल के फरहाद शकेरी को सितंबर में ट्रंप पर नजर रखने और हत्या के निर्देश दिए थे। तब ईरान के अधिकारियों ने आरोपों को खारिज कर दिया। विदेश प्रवक्ता इस्माइल बाघी ने दावा किया था कि यह इजरायल से जुड़े समूह की साजिश थी, ताकि ईरान और अमेरिका के रिश्तों को प्रभावित किया जा सके।

मैनहेटन की अदालत में पेश हुए आपराधिक शिकायत के अनुसार, ईरान में रहने वाले शकेरी ने FBI को बताया था कि ईरान के अर्धसैनिक बल रिवॉल्युशनरी गार्ड के एक शख्स ने उन्हें बीते सितंबर में दूसरे कामों को रोककर ट्रंप को 7 दिनों में मारने का प्लान बनाने के आदेश दिए थे।Ni

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें