Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Houthis attack with Ballistic missiles in israel third time break air defense system

हूती विद्रोहियों के हमलों से फिर दहला इजरायल, धमकी- आगे भी बहुत कुछ… तीसरी बार घुसपैठ

  • ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार की सुबह इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। हूती विद्रोहियों ने तीसरी बार इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली को भेदा है। इस पर इजरायल ने जांच शुरू कर दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, तेल अवीवSun, 15 Sep 2024 08:43 AM
share Share

हमास के खिलाफ महायुद्ध में उलझे इजरायल पर रविवार की सुबह कहर बनकर बरसी। ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार की सुबह इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इजरायली रक्षा सूत्रों ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यमन से इजरायल पर सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई। हूती विद्रोहियों ने तीसरी बार इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली को भेदा है। इस पर इजरायल ने जांच शुरू कर दी है। हूती विद्रोहियों ने 40 से अधिक मिसाइलें दागी। अचानक हुए हमलों से डरे इजरायली इधर-उधर भागते दिखे।

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, यमन से बैलिस्टिक मिसाइलें सुबह लगभग 6:30 बजे मध्य इजरायल में गिराए गए। इससे मिडिल क्षेत्र में सायरन बजे। तेल अवीव से लेकर इजरायल के कई शहरों तक अलर्ट की आवाजें सुनी गईं। ऐसी रिपोर्टें हैं कि मिसाइल बेन शेमेन जंगल में एक खुले क्षेत्र में गिरी, जिससे बेन गुरियन हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कफर डैनियल के पास आग लग गई। तेल अवीव से लगभग 25 किलोमीटर पूर्व में एक रेलवे स्टेशन पर छर्रे गिरे, इससे स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया।

हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर सुबह-सुबह किए हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें लोगों को इधर-उधर भागते अपनी जान बचाते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, तेल अवीव के पास हमलों के डर से अपनी जान बचाकर भाग रहे नौ इजरायली घायल हो गए।

तीसरी बार घुसपैठ, नाकाम सुरक्षा पर जांच शुरू

यह तीसरी बार है, जब हूती विद्रोहियों ने इजरायल की वायु सुरक्षा प्रणाली को भेदा है। इससे पहले पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजरायल पर हवाई हमले में कई लोगों को मार दिया था। हमास के हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे। अब हूती विद्रोहियों ने रविवार की सुबह मध्य इजरायल पर 40 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इजरायल का कहना है कि हमले में नुकसान ज्यादा नहीं हुआ लेकिन, वायु सुरक्षा प्रणाली में चूक को लेकर जांच शुरू कर दी गई।

हूती विद्रोहियों की ललकार- आगे बहुत कुछ होने वाला है

इजरायल की वायु सुरक्षा प्रणाली को आसानी से भेदने की घटना के बाद हूती विद्रोहियों की तरफ से बयान आया है कि इस हमले से पता चलता है कि इजरायल पर हवाई हमला पूरी तरह से खुला है। हूती अधिकारी नस्र अल दीन आमेर ने कहा, "इजरायली रक्षा प्रणाली विफल हो गई और अल्लाह की कृपा से यमनी मिसाइल घुस गई। दुश्मन की कमी अब हमारे सामने पूरी तरह से उजागर हो गई है। पहले यूएवी थे और अब मिसाइलें। भविष्य में बहुत कुछ होने वाला है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें