Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Hezbollah Pager explosion in Lebanon group vows to punish Israel

ऐसा जवाब देंगे… पेजर हमले के बाद बौखलाया हिजबुल्लाह, इजरायल को सजा देने की कसम

  • लेबनान में पेजर विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 2,750 अन्य घायल हो गए। घायलों में हिज़्बुल्लाह के लड़ाके और बेरूत में ईरान के दूत शामिल थे। हिज़्बुल्लाह ने कहा कि विस्फोटों के लिए इज़राइल को सजा जरूर मिलेगी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 02:29 AM
share Share

लेबनान में हुए पेजर हमले में अपने लड़कों को खोने के बाद हिज़्बुल्लाह ने मंगलवार इज़राइल को दोषी ठहराते हुए सजा देने की कसम खाई है। इस हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए। वहीं 2000 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए। इनमें हिजबुल्लाह के कई लड़ाके और बेरूत में ईरान के दूत शामिल थे। इस बीच लेबनान ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है। लेबनान के सूचना मंत्री ज़ियाद मकरी ने इसे इजराइली आक्रमण बताया है। गौरतलब है कि इजरायल ने इन हमलों पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

हिजबुल्लाह इन हमलों के बाद बौखला गया है। हिजबुल्लाह ने कहा है कि विस्फोटों के लिए इजरायल को सजा जरूर मिलेगी। लेबनानी प्रसारक अल जदीद ने अम्मार के हवाले से कहा है कि जो हुआ वह इजरायली आक्रमण था। उन्होंने कहा, "हम दुश्मन से उसी भाषा में निपटेंगे जिसे वह समझता है।" लेबनानी स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि विस्फोटों में 2,750 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 200 की हालत गंभीर है। घायलों में से कई हिजबुल्लाह के लड़ाके हैं जो सशस्त्र समूह के शीर्ष अधिकारियों के बेटे हैं। हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी हुसैन खलील ने कहा है कि यह एक, दो या तीन लोगों को निशाना बनाने वाला हमला नहीं था। यह पूरे देश को निशाना बनाने की कार्रवाई थी।"

गाजा जंग की शुरुआत से ही जारी है हमले

हिजबुल्लाह ने जुलाई में अपने शीर्ष कमांडर फुआद शुकर सहित इजरायली हमलों में अब तक अपने 400 से अधिक लड़ाकों को खो दिया है। लेबनान में सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के दो और लड़ाके मारे गए। इससे पहले हिजबुल्लाह ने कई बार कहा है कि वह इजराइल के साथ पूर्ण संघर्ष से बचना चाहता है लेकिन केवल गाजा युद्ध का अंत ही इसका उपाय है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों के बाद गाजा युद्ध शुरू हो गया। उसके बाद से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है

इजरायल ने अब तक नहीं की कोई टिप्पणी

नाम न बताने की शर्त पर बोलते हुए हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने कहा कि पेजर का विस्फोट इजरायल के साथ जंग के लगभग एक साल में ‘सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन’ था। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि लेबनान में घटनाक्रम बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र किसी भी नागरिक के हताहत होने की निंदा करता है। वहीं लेबनान में विस्फोटों पर सीधे टिप्पणी किए बिना एक इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि चीफ ऑफ स्टाफ, मेजर जनरल हर्ज़ी हलेवी ने स्थिति का आकलन करने के लिए मंगलवार शाम को वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि सतर्कता बनाए रखी जानी चाहिए।

पेजर के जरिए हुआ विस्फोट

इससे पहले हिजबुल्लाह ने पहले एक बयान में विस्फोटों में अपने कम से कम दो लड़ाकों की मौत की पुष्टि की थी। हिजबुल्लाह के लड़ाके अपने अड्डों की इजरायली ट्रैकिंग से बचने के लिए पेजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पेजर एक वायरलेस कम्युनिकेशन उपकरण है जो मैसेज भेजने में काम आता है। खबरों के मुताबिक यह हमले दक्षिणी लेबनान, बेरूत के दक्षिणी उपनगरों, जिन्हें दहियाह के नाम से जाना जाता है और पूर्वी बेका घाटी में हुए। ये सभी हिजबुल्लाह के गढ़ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें