Hindi Newsविदेश न्यूज़hamas agree to free hostages hand over four dead bodies after netanyahu warns to open hell door in gaza

नेतन्याहू की धमकी का असर, बंधकों की रिहाई पर हमास ने कहा- पहले 4 डेड बॉडी और फिर…

  • नेतन्याहू की ‘गाजा में नरक का दरवाजा खोलने’ वाली धमकी के बाद हमास ने बंधकों की रिहाई करने का ऐलान कर दिया है। उसने कहा है कि 20 फरवरी को 4 डेड बॉडी हैंडओवर करने के बाद 22 को 6 इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा।

Gaurav Kala एपीTue, 18 Feb 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
नेतन्याहू की धमकी का असर, बंधकों की रिहाई पर हमास ने कहा- पहले 4 डेड बॉडी और फिर…

इजरायल और हमास के बीच गाजा सीजफायर के बचने की संभावना बढ़ गई है। हमास ने पहले बंधकों की रिहाई पर से कदम पीछे हटा लिए थे। जिससे इजरायल बौखला गया था। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दो टूक शब्दों में कहा था कि अगर हमास नहीं माना तो वे गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे। इजरायली पीएम नेतन्याहू की धमकी रंग लाई और हमास बंधकों की रिहाई पर मान गया है। हमास ने मंगलवार को कहा कि वह आगामी शनिवार को 6 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। साथ ही गुरुवार तक चार बंधकों के शव इजरायल को सौंपेगा। इन शवों में दो बच्चों के शव भी शामिल है।

जब से गाजा में सीजफायर शुरू हुआ है, इजरायली बंधकों की दुर्दशा दुनिया के सामने आ रही है। इजरायली सरकार ने बंधकों की पुरानी और नई तस्वीरों से दिखाने की कोशिश की है कि हमास ने बंधक बनाते हुए इजरायलियों के साथ जानवरों जैसा सलूक किया था। इस बीच हमास ने शनिवार को छह जीवित इजरायली बंधकों को रिहा करने और गुरुवार को चार शव सौंपने की घोषणा की है। इनमें बिबास परिवार के शव भी शामिल हैं, जिनकी दुर्दशा ने इजरायल में गहरी संवेदना जगाई है।

हमास की हां पर इजरायल की गाजा म ढील

इजरायल ने शिरी बिबास और उनके दो छोटे बेटों, एरियल और कफीर की मौत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हमास का दावा है कि वे एक हवाई हमले में मारे गए। कफीर, जो अपहरण के समय सिर्फ 9 महीने का था, सबसे छोटा बंधक था। इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास की मांगों को आंशिक रूप से मानते हुए गाजा में मोबाइल घर और निर्माण सामग्री भेजने की अनुमति दी। इस कदम से बंधकों की रिहाई तेज होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका में खूनी खेल, फिलिस्तीनी समझ दो इजरायली पर चलाई गोलियां; मच गया हड़कंप
ये भी पढ़ें:ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करेगा इजरायल, ट्रंप की नसीहत जाएगी बेकार: रिपोर्ट

सैकड़ों कैदियों और बंधकों की अदला-बदली

संघर्ष विराम के तहत अब तक सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले इजरायली बंधकों को छोड़ा गया है। हालांकि, आगे की बातचीत कठिन होगी, क्योंकि इजरायल हमास की सैन्य शक्ति खत्म करना चाहता है, जबकि हमास ने गाजा पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है।

ट्रंप के गाजा पुनर्वास पर अभी भी रार

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाजा से फिलिस्तीनियों को निकालकर वहां पुनर्विकास करने का प्रस्ताव अरब देशों और फिलिस्तीनियों ने खारिज कर दिया है, लेकिन इजरायल ने इसका समर्थन किया है। इजरायली जनता बंधकों की दुर्दशा देखकर स्तब्ध है, और इस दबाव में नेतन्याहू पर संघर्ष विराम बढ़ाने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें