Hindi Newsविदेश न्यूज़Bloody game in America bullets fired at two Israelis thinking they were Palestinians

अमेरिका में खूनी खेल, फिलिस्तीनी समझ दो इजरायली पर चलाई गोलियां; मच गया हड़कंप

  • इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 27 साल के मर्देचाई ब्राफमैन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है।

Himanshu Tiwari रॉयटर्सTue, 18 Feb 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में खूनी खेल, फिलिस्तीनी समझ दो इजरायली पर चलाई गोलियां; मच गया हड़कंप

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक शख्स ने दो लोगों को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसे लगा कि वे फिलिस्तीनी हैं। इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया। पुलिस के मुताबिक, जिन्हें गोली मारी गई, वे असल में फिलिस्तीनी नहीं बल्कि इजरायली सैलानी थे।

क्यों बरसाईं गोलियां?

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 27 साल के मर्देचाई ब्राफमैन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है। मियामी बीच पुलिस के मुताबिक, ब्राफमैन ने खुद कबूल किया है कि उसने इन लोगों को फिलिस्तीनी समझकर गोली मारी थी।

कैसे हुआ हमला?

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राफमैन मियामी बीच से ट्रक चला रहा था, तभी उसने सड़क किनारे दो लोगों को देखा। बिना किसी ठोस वजह के सिर्फ शक के आधार पर उसने ट्रक रोका, नीचे उतरा और उन पर गोलियां बरसा दीं। एक व्यक्ति को गोली कंधे में लगी वहीं दूसरे को हाथ में गोली लगी। गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई। लेकिन जब बाद में पता चला कि ये दोनों इजरायली पर्यटक थे, तो मामला और भी चौंकाने वाला हो गया।

इस हमले ने अमेरिका में बढ़ते धार्मिक और नस्लीय हमलों को एक बार फिर उजागर कर दिया है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका में मुस्लिम, फिलिस्तीनी और यहूदी विरोधी हिंसा में तेजी आई है। हाल ही में टेक्सास में तीन साल की फिलिस्तीनी-अमेरिकन बच्ची को पानी में डुबोने की कोशिश हुई। इलिनॉय में छह साल के फिलिस्तीनी-अमेरिकन बच्चे को चाकू मार दिया गया। वहीं मिशिगन, मैरीलैंड और शिकागो में यहूदियों पर हमले हुए हैं।

गाजा युद्ध के बाद बढ़ी कट्टरता

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए गाजा युद्ध ने दुनिया को हिलाकर रख दिया था। 15 महीने तक चले इस खूनी संघर्ष के बाद हाल ही में युद्धविराम लागू हुआ है। लेकिन इसके बावजूद अमेरिका में नफरत और हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें