सीजफायर की मोहलत खत्म, गाजा पर फिर बरसेगा इजरायल का कहर या रहेगी शांति? जानें हर डिटेल
- गाजा सीजफायर की मोहलत दो दिन में खत्म होने वाली है। इसके तहत आखिरी अदला-बदली गुरुवार तड़के पूरी हुई। हमास द्वारा 4 बंधकों के शव सौंपे जाने से इजरायल और ट्रंप बौखलाए हुए हैं।

इजरायल और हमास के बीच डेढ़ महीने चला सीजफायर का पहला चरण 1 मार्च को खत्म होने जा रहा है। 27 फरवरी को कैदियों और बंधकों की आखिरी अदला-बदली हुई। हमास ने 4 इजरायली बंधकों के शव सौंपे तो इजरायल ने 62 कैदियों को हमास के हवाले किया। इस पूरे अंतराल में इजरायल ने 2000 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया तो हमास आतंकियों ने 33 इजरायली बंधकों को छोड़ा। अब भी हमास के कब्जे में 59 लोग बंधक हैं। इन बंधकों की रिहाई कैसे होगी, यह बड़ा सवाल है। प्रश्न इसलिए भी बड़ा है क्योंकि सीजफायर की शर्त के मुताबिक, फरवरी में दोनों पक्षों को दूसरे चरण के सीजफायर के लिए बात करनी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। तो क्या इजरायल और हमास के बीच नई जंग शुरू हो जाएगी? हमास द्वारा आखिरी अदला-बदली में 4 बंधकों के शव सौंपे जाने से इजरायल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हैं।
गुरुवार तड़के गाजा पट्टी में संघर्ष विराम के तहत हमास ने चार और इजरायली बंधकों के शव सौंपे, जिसके बदले इजरायल ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। यह इस संघर्ष विराम के पहले चरण के तहत किया गया अंतिम आदान-प्रदान था, जिसकी समय सीमा इस सप्ताह के अंत में समाप्त हो रही है। हालांकि, इजरायल और हमास के बीच अगले चरण को लेकर अभी कोई औपचारिक वार्ता नहीं हुई है। ऐसे में यह आशंका बनी हुई है कि संघर्ष विराम समाप्त होते ही युद्ध फिर से शुरू हो सकता है, जबकि अभी भी दर्जनों बंधक गाजा में कैद हैं।
सीजफायर की उम्मीद कम क्यों
दरअसल बाइडेन सरकार के वक्त इजरायल और हमास में जो सीजफायर हुआ, उस वक्त यह तय किया गया था कि पहला चरण 17 जनवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा। अगर दोनों पक्षों के बीच सबकुछ सही रहा तो फरवरी पहले सप्ताह के बाद वे बातचीत करके सीजफायर के अगले चरण पर वार्ता शुरू करेंगे, लेकिन अभी तक इजरायल और हमास के बीच इस पर कोई बात नहीं हुई है। तीसरे चरण के तहत गाजा को बसाने या जीर्णोद्धार की थी। इसमें इजरायल अपनी कैद में सैकड़ों फिलिस्तीनियों को आजाद करता।
अब तक कितने बंधक रिहा किए गए?
संघर्ष विराम के इस चरण के दौरान कुल 33 इजरायली बंधकों को रिहा किया गया, जिनमें से 8 की मौत हमास की कैद में या 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान हो चुकी थी। इसके अलावा, 5 थाई नागरिकों को अलग से रिहा किया गया। 7 अक्टूबर के हमले में हमास के नेतृत्व वाले आतंकियों ने कुल 251 लोगों को अगवा कर लिया था और करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें अधिकतर नागरिक थे। इस हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक 48000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
इस संघर्ष विराम के पहले चरण में इजरायल ने लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा किया।
अब भी कितने बंधक गाजा में हैं?
अभी भी 59 बंधक गाजा में गुप्त स्थानों पर हमास की कैद में हैं। इनमें से 32 को इजरायल ने मृत घोषित किया है। वहीं, इजरायली सेना द्वारा बरामद अपने लोगों के शवों की संख्या 41 है। इसके अलावा इजरायल ने 8 बंधकों को रिहा किया है।
पूर्व में हुई रिहाई की बात करें तो 147 बंधकों को विभिन्न आदान-प्रदान या समझौतों के तहत छोड़ा गया, जिनमें से 8 की मौत हो चुकी थी। हमास की वर्तमान कैद में 13 इजरायली सैनिक (9 को इजरायल ने मृत घोषित किया), 5 गैर-इजरायली बंधक (3 थाई, 1 नेपाली और 1 तंजानियन) हैं, इनमें से 2 (1 थाई और 1 नेपाली) के ही जीवित होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।