Hindi Newsविदेश न्यूज़Hamas enraged over Donald Trump Gaza video says This is an insult to the culture of Palestinians

डोनाल्ड ट्रंप की गाजा वाली वीडियो पर भड़का हमास, बोला- यह फिलिस्तीनियों की संस्कृति को..

  • Donald Trump Gaza video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को लेकर एआई से निर्मित एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है। अब हमास ने इस वीडियो की आलोचना करते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति और हितों के लिए सही नहीं है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप की गाजा वाली वीडियो पर भड़का हमास, बोला- यह फिलिस्तीनियों की संस्कृति को..

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कृत्रिम बुद्धि(AI) से निर्मित एक वीडियो को डालकर अपने गाजा प्लान को सामने रखा है। अब इस प्लान पर और इस वीडियो पर गाजा में कई फिलिस्तीनियों का नेतृत्व करने वाले आतंकी संगठन हमास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हमास ने ट्रंप की आलोचना करते हुए इसे फिलिस्तीनियों की संस्कृति और हितों के लिए खतरा बताया। ट्रंप की द्वारा साझा की गई इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप, इजरायली पीएम नेतन्याहू साथ में कॉकटेल का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एलन मस्क भी समंदर के किनारे टहलते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को लेकर ट्रंप की आलोचना करते हुए हमास के प्रवक्ता और राजनैतिक ब्यूरो के सदस्य बसेम नईम ने कहा कि गाजा को लेकर अमेरिका के राष्ट्र्पति ने अपने जो विचार वीडियो के जरिए प्रस्तावित किए हैं, वह सही नहीं है। यह फिलिस्तीनियों की संस्कृति और हितों से बिल्कुल मेल नहीं खाते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि ट्रंप एक बार फिर से हमारी संस्कृति और हमारे हितों को दरकिनार करके अपने ही तरीके से एक प्रस्ताव दे रहे हैं।

नईम ने कहा कि हम गाजा के लोग उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब गाजा को फिर से बनाया जाएगा। हम आर्थिक रूप से आजाद होंगे और हमारे बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य होगा। लेकिन यह एक बड़ी कैद के अंदर सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि गाजा में हम कैद में अपना जीवन सुधारने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि कैद को ही खत्म करने के लिए लड़ रहे हैं। ट्रंप का यह प्रस्ताव हमारे लिए सही नहीं है।

ये भी पढ़ें:नाइटक्लब में लड़कियों का डांस, ट्रंप ने बताया US के कब्जे में कैसा दिखेगा गाजा
ये भी पढ़ें:हर गैर-अमेरिकी पर बाहर होने का खतरा, ट्रंप ला रहे 227 साल पुराना कौन सा कानून
ये भी पढ़ें:वाइट हाउस के गेट से लौटाए पत्रकार, एंट्री पर बैन; ट्रंप पर भड़के मीडिया संस्थान

गाजा को लेकर ट्रंप का प्रस्ताव

अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप का शासन आने के बाद गाजा को लेकर अमेरिका की नीति में बदलाव आया है। ट्रंप ने इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए करीब 2.1 मिलियन गाजावासियों को गाजा से निकालकर दूसरे देशों में स्थापित करने और गाजा को मिडिल ईस्ट का रिवेरा बनाने का प्रस्ताव दिया था। ट्रंप के इस प्रस्ताव को इजरायल ने पूरा समर्थन देने का ऐलान किया था वहीं अरब देशों के साथ पश्चिमी देशों ने इसका विरोध किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें